Lucknow Road accident : बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, मां-बेटी घायल बेटे की हुई मौत
आज बुधवार सुबह पीजीआई थाना क्षेत्र के पास बेटा-बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही मां की स्कूटी को बस ने टक्कर मार दी।वहीं घटना के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया।
Lucknow Road accident : राजधानी लखनऊ में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहा है। आज बुधवार सुबह पीजीआई (P.G.I thana in Lucknow ) थाना क्षेत्र के पास बेटा-बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही मां की स्कूटी को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 12 साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि मां और बेटी दोनों घायल है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह पीजीआई थाना क्षेत्र में सभा खेड़ा इलाके में हुआ। वहीं घटना के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया।
हादसे में बच्चे की हुई मौत
हादसे (Lucknow Road accident) के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने मां, बेटी और बेटे को ट्रॉमा सेंटर (S.G.P.G.I) ले गए। जहां डॉक्टरों ने बेटे अभिमन्यु सिंह को मृत घोषित कर दिया। मीडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी जिससे यह भयंकर हादसा हुआ। हालांकि सीसीटीवी फुटेज से बस चालक का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक,पीड़िता के पति हरी करण सिंह आर्मी में हैं। इस वक्त वो राजस्थान में तैनात हैं। उनकी पत्नी (पीड़िता ) सपना सिंह, बेटा अभिमन्यु और बेटी राखी के साथ यहां रहती थीं। आज बुधवार सुबह 8 बजे वह स्कूटी से अपने बेटे और बेटी को वृंदावन स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल (Lucknow Public School ) छोड़ने जा रही थी। तभी रास्ते में यह हादसा हुआ। बता दें कि मृतकअभिमन्यु उम्र 12 साल है और वो कक्षा 7 में पढ़ता था।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीजीआई थाना क्षेत्र में प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी द्वारा बच्चे की मां की तहरीर पर FIR दर्ज की गई है।जिसके बाद कार्यवाही शुरु कर दी गई है। पुलिस उस वक्त के सीसीटीवी फुटेज से सुराख ढ़ूंढ़ रही है।