Lok Sabha Elections: भारत के चुनाव में हस्तक्षेप न करे पाकिस्तान- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की ओर से की गई टिप्पणी पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात का बयान सामने आया है।

Lok Sabha Elections: भारत के चुनाव में हस्तक्षेप न करे पाकिस्तान-  मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

Lok Sabha Elections: भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Former Pakistan Minister Fawad Chaudhary) की ओर से की गई टिप्पणी पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) का बयान सामने आया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi, National President of India Muslim Jamaat) ने कहा कि भारत में लोकसभा चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत हो रहे हैं। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया एक स्वतंत्र संस्था है, जो निष्पक्ष चुनाव करा रही है।

‘भारत का मुसलमान पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर देंगे’

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi) ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान के पूर्व मंत्री के जरिए भारत में हो रहे चुनाव को प्रभावित करना चाहती है, लेकिन भारत का मुसलमान और यहां की आम जनता पाकिस्तानी हुकूमत की इस साजिश को नाकाम कर देंगे।

‘भारतीय मुसलमानों की वकालत करना बंद करे पाकिस्तान’

मौलाना ने आगे कहा कि पाकिस्तानी हुकूमत भारत के चुनाव में हस्तक्षेप न करे। यह हमारा अंदरुनी मामला है। रही बात मुसलमानों की तो पाकिस्तान भारतीय मुसलमानों की वकालत करना बंद करे। भारत में मुसलमान आजाद और स्वतंत्र है, हम मुसलमानों के मुद्दों को अपनी सरकार के सामने प्रमुखता से उठाते हैं। हमारे भारतीय संविधान ने हमें आजादी दी है जिसके तहत हम अपनी बात कहते हैं। हम विदेशी ताकतों के भरोसे नहीं हैं। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान जैसी विदेशी ताकत भारत के मामले में दखल न दे।