Ayodhya News: अयोध्या में गेस्ट हाऊस बनाना चाहते हैं कई राज्य, हाऊसिंग बोर्ड से जमीन की मांग
राम मंदिर निर्माण के अंतिम चरण और नई अयोध्या टाउनशिप परियोजना के गति पकड़ने के बीच कई राज्य सरकारों ने अयोध्या में अपना स्टेट गेस्ट हाऊस बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से जमीन के लिए संपर्क किया है।
Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण के अंतिम चरण और नई अयोध्या टाउनशिप परियोजना के गति पकड़ने के बीच कई राज्य सरकारों ने अयोध्या में अपना स्टेट गेस्ट हाऊस बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से जमीन के लिए संपर्क किया है।
गुजरात को पहले ही आवंटित हो चुकी है जमीन
बता दें कि गुजरात सरकार को 6,000 वर्ग मीटर जमीन पहले ही आवंटित कर दी गई है। इसी के साथ गुजरात पहला ऐसा राज्य है जिसे अयोध्या में भूमि का आवंटन हुआ है।
ये भी पढ़े-
राम मंदिर की सुरक्षा अब SSF के हाथ, स्पेशल फोर्स की 3 कंपनियां अयोध्या पहुंची
तेजी से हो रहा राम मंदिर का निर्माण, ट्रस्ट ने शेयर की नईं तस्वीरें
कई देशों ने भी की है मांग
अयोध्या प्रशासन के मुताबिक, नेपाल, श्रीलंका और दक्षिण कोरिया ने भी अयोध्या में 5 एकड़ जमीन की मांग करी है, जिसे नई अयोध्या टाउनशिप परियोजना में आवंटित किया जाएगा। । प्रदेश सरकार की योजना के तहत नई अयोध्या में 80 देशों व राज्यों को अतिथि गृह बनाने के लिए भूखंड देने की उम्मीद है।
इसके साथ ही देश के कई प्रसिद्ध मठ, मंदिर व आश्रमों के ट्रस्टों को भी अयोध्या में अपने भवन बनाने के लिए जमीन दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध तिरुपति बाला जी ट्रस्ट की ओर से भी अयोध्या में अतिथि गृह बनाने के लिए जमीन की मांग संबंधी अनुरोध किया गया है।
अधिकारी ने क्या कहा
हाउसिंग बोर्ड के अतिरिक्त आवास आयुक्त, नीरज शुक्ला ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड को भूमि आवंटन के लिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, सिक्किम, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश से आवेदन प्राप्त हुए हैं। हमने उन्हें अयोध्या में साइट का दौरा करने के लिए एक जवाब भेजा है। नीरज शुक्ला ने कहा कि,"राज्य सरकारों को जमीन तभी आवंटित की जाएगी जब साइट पर जाकर वह अपनी ओर से सहमति देंगे। शुक्ला के मुताबिक राज्य सरकार अयोध्या में अपना गेस्ट हाउस भी बनाएगी।
लॉटरी प्रणाली से होगा आवंटन
अयोध्या में जमीन की कमी होने के कारण हाउसिंग बोर्ड के लिए इतने सारे मठों और राज्यों को जमीन आवंटित करना संभव नहीं होगा। इसलिए, भूमि आवंटित करने के लिए लॉटरी प्रणाली को अपनाया जाएगा।
अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर
बता दें कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर का कार्य तेजी से किया जा रहा है और यह निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है। राम मंदिर के शिलान्यास की तारीख आ चुकी है और अब 23 जनवरी को राम लला को मंदिर में विराजित किया जाएगा।