BJP Theme Song: चुनाव से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, मैं मोदी का परिवार हूं

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लगी है। वहीं इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले अपनी थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। बीजेपी ने आज शनिवार (16 मार्च) को अपने चुनावी कैंपेन 'मैं मोदी का परिवार हूं' का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है।

BJP Theme Song: चुनाव से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, मैं मोदी का परिवार हूं

BJP Theme Song: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लगी है। वहीं इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले अपनी थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। बीजेपी ने आज शनिवार (16 मार्च) को अपने चुनावी कैंपेन 'मैं मोदी का परिवार हूं' का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। जिसका वीडियो खुद PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। इस पर लिखा- मेरा भारत, मेरा परिवार।

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो 

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर किया है जिसमें देश के हर कोने के लोगों की झलक दिखाई गई है। महिलाओं से लेकर किसानों-मजदूरों तक और छात्रों से लेकर युवाओं के लिए लागू की गईं योजनाओं का इस वीडियो में जिक्र किया गया है। साथ ही देशभर में पीएम की सभाओं, उनके दौरों की झलकियां इस वीडियो में दिखाई गई हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के समय मंदिर निर्माण में शामिल मजदूरों पर फूल बरसाने की फुटेज भी इसमें शामिल किया गया है।

11 भाषाओं में है गाना 

बीजेपी का ये थीम सॉन्ग 3 मिनट 13 सेकेंड का है। वैसे तो यह गाना अधिकतर हिंदी भाषा में है। लेकिन इस सॉन्ग की टाइटल लाइन 'मैं मोदी का परिवार हूं' को हिंदी के अलावा गुजराती, पंजाबी, उड़िया, तमिल समेत 11 अन्य भाषाओं में भी गाया गया है।