Land Prices in Ayodhya: अब अयोध्या का रुख कर रहे बड़े कारोबारी, आसमान छू रही जमीन की कीमतें

रामनगरी अयोध्या की चर्चा इस वक्त पूरी दुनिया में हो रही है। राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या नगरी, तेजी से विकास की ओर बढ़ रही है। रामनगरी में बिजनेस करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों में होड़ मच गई है।

Land Prices in Ayodhya: अब अयोध्या का रुख कर रहे बड़े कारोबारी, आसमान छू रही जमीन की कीमतें

Land Prices in Ayodhya:  रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) की चर्चा इस वक्त पूरी दुनिया में हो रही है। राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या नगरी, तेजी से विकास की ओर बढ़ रही है। रामनगरी में बिजनेस करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों में होड़ मच गई है। खासतौर पर होटल बिजनेस (hotel business) से जुड़े कारोबारी अयोध्या का रुख कर रहे है। बड़े होटल व्यापारियों के साथ सेलेब्रेटी भी अयोध्या में अपना आशियाना बनाने की सोच रहे है। ऐसे में रामनगरी की जमीन के रेट लगातार बढ़ रहे है... बीते कुछ सालों में यहां की जमीन के दामों (land prices) में 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। तीन से चार साल पहले जो जमीन लाखों की मिल रही थी। उसके रेट अब करोड़ों में पहुंच गए है। 

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बढे भूमि के रेट

राम नगरी अयोध्या में जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं। जमीनों के रेट में ये इजाफा 2019 से देखा जा रहा है। मतलब 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या में भूमि के रेट बढने लगे। इसके साथ ही अयोध्या में जिस जमीन के रेट पहले बीघा में लगते थे। वो अब वर्गफुट में आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में कम से कम 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां जमीनों की कीमतें 2 हजार रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़कर, 8000 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई हैं।

अयोध्या में बीते दो साल में हुईं 80 हजार रजिस्ट्री

अयोध्या में बीते दो साल में 80 हजार रजिस्ट्री (registry) की गई हैं। साल 2022 से 2023 के बीच अयोध्या में 45 हजार तीन सौ साठ रजिस्ट्री हुईं, जिससे सरकार को 177.37 करोड़ का राजस्व (Revenue) मिला। साल 2023 से अबतक 34043 रजिस्ट्री की गई हैं। जिससे सरकार को 162.79 करोड़ रुपये का राजस्व मिल चुका है। फिलहाल रामनगरी अयोध्या में जमीन-खरीद फरोख्त (land purchase and sale) का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही आने वाले समय में अयोध्या में जमीनों के रेट और भी ज्यादा बढ़ने वाले हैं। माना जा रहा है कि 2026 तक यहा जमीनों की कीमतों में कम से कम 300 प्रतिशत की बढोतरी होगी। 

हर साल 20 से 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

भगवान राम (Bhagwar Ram) की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) अब धार्मिक नगरी बन गई है। जहां पहले हर साल लगभग दो लाख श्रृद्धालु रामलला के दर्शन करने आते थे। वहीं राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद अब ये आंकड़ा सालाना करीब 2 करोड़ तक पहुंच सकता है। माना जा रहा है कि अयोध्या में जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी- वैसे-वैसे यहा व्यापार भी बढेगा और व्यापार के साथ-साथ रोजगार भी बढ़ेगा। जानकारों के मुताबिक, अयोध्या में हर साल लगभग 20 से 30 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। ये रोजगार कई क्षेत्र यानि परमानेंट और रेग्युलर जॉब्स के रूप में हो सकते है। जैसे- होटल स्टाफ, हाउसकीपिंग, फ्रंट-डेस्क मैनेजर, शेफ और टूर गाइड के तौर पर रोजगार के बड़े अवसर मिलने की उम्मीद है। हॉस्पिटैलिटी (hospitality) के साथ टूर एंड ट्रैवल सेक्टर (travel sector) में भी सबसे ज्यादा नौकरियां मिलेगी।

दरअसल, इस वक्त अयोध्या में मंदिर के साथ-साथ और विकास की कई योजनाएं चल रही हैं। अयोध्या शहर आने वाले कुछ सालों में एक बड़ा टूरिज्म स्पॉट बनने वाला है। जिससे व्यापार तो बढ़ेगा ही साथ ही यूपी का विकास भी होगा।