Kejriwal Skips ED Summon: आज भी ED के सामने नहीं पेश होंगे अरविंद केजरीवाल, चुनाव से पहले नोटिस क्यों- आप
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज ED ने आज पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल आज भी ED के सामने नहीं पेश होंगे।
Kejriwal Skips ED Summon: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज ED ने आज पेश होने के लिए बुलाया था। लेकिन अरविंद आज भी ED के सामने नहीं पेश होंगे। केजरीवाल को ED का ये तीसरा समन था। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले नोटिस क्यों जारी किया गया है। बतादें कि पहले से ही AAP के 3 बड़े नेता सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शराब नीति केस में जेल में हैं।
गैरकानूनी है ये नोटिस- आप
बुधवार को आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने कहा कि "हम ED की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ED के नोटिस गैरकानूनी है। इनकी मंशा केजरीवाल को गिरफ्तार करने की है, ताकि लोकसभा चुनाव में केजरीवाल प्रचार न कर सकें।"
दो बार भेजा जा चुका समन
ED ने इससे पहले सीएम केजरीवाल को दो बार समन भेजकर 2 नवंबर और 21 दिसंबर को केजरीवाल पेश होने को कहा था। लेकिन उन्होंने दोनों समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए ED के सामने पेश होने से मना कर दिया था। दूसरी बार समन मिलने पर केजरीवाल 10 दिन के लिए विपश्यना शिविर में पंजाब के होशियारपुर चले गए थे।