Gaumutra Controversy: सेंथिल के गौमूत्र वाले बयान पर लोकसभा में मचे हंगामे के बाद, DMK सांसद ने मांगी माफी

सेंथिल ने माफी मांगते हुए कहा कि कल अनजाने में मेरे द्वारा दिए गए बयान से अगर किसी सदस्य या वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं।

Gaumutra Controversy: सेंथिल के गौमूत्र वाले बयान पर लोकसभा में मचे हंगामे के बाद, DMK सांसद ने मांगी माफी

Gaumutra Controversy: आज 6 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरु होने के साथ ही भाजपा सांसदों ने लोकसभा (Loksabha) में ‘माफी मांगो’ के नारे लगाने शुरु कर दिए। माफी मांगो के नारे के साथ ही भाजपा (BJP) सांसदों ने न सिर्फ DMK (Dravida Munnetra Kazhagam) सांसद सेंथिल (S. Senthilkumar) बल्कि साथ ही साथ DMK और इंडिया गठबंधन (I.N.D.I. Alliance) पर भी निशाना साधा। भाजपा सांसद ने सेंथिल कुमार को उनके विवादित बयान पर सदन में माफी मांगने को कहा। जिसके बाद सेंथिल ने हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगी।

सेंथिल ने मांगी माफी

सेंथिल ने बीते दिन 5 दिसंबर को सदन में दिए अपने बयान को लेकर आज लोकसभा में माफी मांग ली है। सेंथिल ने माफी मांगते हुए कहा कि कल अनजाने में मेरे द्वारा दिए गए बयान से अगर किसी सदस्य या वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं। मुझे इसका अफसोस है।

विवादित बयान

दरअसल सेंथिल ने कल 5 दिसंबर को लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन एक विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि दक्षिण के राज्यों में BJP (Bhartiya Janta Party) को घुसने नहीं दिया गया है। यह खतरा जरूर है कि कश्मीर की ही तरह भाजपा दक्षिण भारत के राज्यों को भी केंद्र शासित प्रदेश न बना दे, क्योंकि ये वहां जीत नहीं सकते तो उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाकर गवर्नर के जरिए शासन कर सकते हैं। दरअसल सेंथिल तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बात कर रहे थे जिसके दौरान बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए तमिलनाडु के नेता ने संसद में यह विवादित बयान दे डाला।

सोशल मीडिया पर भी मांगी माफी

वहीं लोकसभा में माफी मांगने से पहले ही सेंथिल कुमार ने कल मंगलवार को अपने विवादित कमेंट पर सोशल मीडिया (X) पर माफी मांग ली थी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सेंथिल ने लिखा कि हाल ही में आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए, मैंने एक शब्द का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

संसद की कार्यवादी से हटा बयान

बता दें कि सेंथिल की सदन में की गई इस टिप्पणी पर हुए बवाल के बाद इसे संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है। वहीं DMK सांसद के इस बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस ने सेंथिल के बयान को लेकर कहा कि हम सभी की गौ माता में आस्था है और हमारा  DMK सांसद के बयान से कोई लेना-देना नहीं है और अगर कोई व्यक्तिगत तौर पर सदन में कुछ कहता है तो इसके बारे में उससे पूछिए न की हमसे।