Karni Sena: करणी सेना अध्यक्ष के दो हत्यारों की पहचान, यूपी-हरियाणा समेत 5 राज्यों में तलाश जारी
घटना के बाद जयपुर में पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गई है। बदमाशों की राजस्थान समेत पांच राज्यों यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी में तलाश चल रही है।
Karni Sena: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद जयपुर में पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गई है। बदमाशों की राजस्थान समेत पांच राज्यों यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी में तलाश चल रही है। इस दौरान पुलिस ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या के मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
आज राजस्थान बंद का ऐलान
वहीं, इस हत्याकांड से आक्रोशित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को राजस्थान बंद का ऐलान किया है। आज जयपुर में व्यापारिक संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। इस दौरान शहर में लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद दिया गया है। इसके साथ ही जैसलमेर और बाड़मेर में भी समर्थकों ने बंद की चेतावनी दी है। इससे पहले बीते दिन चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और राजसमंद में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। निजी स्कूलों ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है।
बता दें कि राजस्थान पुलिस घटना के बाद से ही एक्टिव है। पुलिस बीकानेर सहित बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश डाल रही हैं। वहीं हरियाणा सहित आसपास के सभी राज्यों की पुलिस से बदमाशों को लेकर फीडबैक ले रही है। राजस्थान पुलिस यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी पुलिस के साथ संपर्क बनाए हुए है... हालाकि अभी तक बदमाशों के बारे में कोई लीड नहीं मिली है।
आलाधिकारियों की छुट्टिया रद्द
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से पूरे राज्य में हलचल मच गई है। जिसके बाद डीजीपी ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की छुट्टी को कैंसिल कर उन्हें वापस बुला लिया है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें फोन कर फौरन जयपुर आने के लिए कहा गया है। दिनेश एमएन को जानकारी मिलने पर सीआईडी की एक टीम को काम पर लगा दिया है। इधर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस सहित एटीएस, एसओजी और सीआईडी की टीम भी बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
राजस्थान की अलग-अलग जेलों में पूछताछ जारी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस बदमाशों की फोटो के साथ आदतन अपराधियों से पूछताछ कर रही हैं। इस दौरान हत्यारों की तलाश में पुलिस जेल भी पहुंच गई। राजू ठेठ की हत्या करने वाले तीन बदमाशों से बीकानेर और एक बदमाश से जयपुर जेल में पुलिस ने इन शूटरों को लेकर पूछताछ की। दूसरी तरफ जयपुर की एक टीम यूपी और हरियाणा की जेलों में बंद बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। जिन्होंने पूर्व में राजस्थान में वारदात की है।
यूपी और हरियाणा की जेलों में भी पूछताछ
इसके अलावा पुलिस राजस्थान की अलग-अलग जेलों में बंद रोहित गोदारा के गुर्गों से भी पूछताछ कर रही हैं। पुलिस को पूरा यकीन है कि इन बदमाशों के बारे में जेल से कोई ना कोई सुराग जरूर मिलेगा। हत्या, फिरौती, धमकी, रंगदारी के लिए जेल में बंद बदमाशों से इन शूटरों को लेकर पूछताछ की जा रही है। जयपुर जेल में बंद जी क्लब पर फायरिंग करने वाले बॉक्स से भी पूछताछ जारी है। राजू ठेहट की हत्या में शामिल बदमाशों से भी पूछताछ की गई है।
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
बता दें कि मंगलवार यानि 5 दिसंबर को 3 बदमाशों ने दिनदहाड़े गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या कर दी थी और फिर भाग निकले थे। गोगामेड़ी को एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं बदमाशों की फायरिंग में उनको गोगामेड़ी के घर ले जाने वाले युवक नवीन शेखावत की भी मौत हो गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।