Lalduhoma: 8 दिसंबर को शपथ लेंगे लालदुहोमा, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

कल मंगलवार 5 दिसंबर की रात 8 बजे लालदुहोमा के घर पर विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें ZPM की तरफ से लालदुहोमा के नाम पर मुहर लगी।

Lalduhoma:  8 दिसंबर को शपथ लेंगे लालदुहोमा, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

Lalduhoma:  मिजोरम विधानसभा चुनाव (Mizoram Assembly Elections 2023) जीतने के बाद जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के नेता लालदुहोमा (Lalduhoma) ने आज बुधवार 6 दिसंबर को मिजोरम (Mizoram) के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति (Hari Babu Kambhampati) से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। बता दें कि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (Zoram Peoples Movement) के नेता लालदुहोमा आज सुबह 10:30 बजे आइजोल के राजभवन में राज्यपाल (Governor of Mizoram) से मुलाकात करने पहुंचे थे। 

मुख्यमंत्री पद के दावेदार

बता दें कि ZPM की तरफ से लालदुहोमा मुख्यमंत्री पद के दावेदार है। कल मंगलवार 5 दिसंबर की रात 8 बजे लालदुहोमा के घर पर विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें ZPM की तरफ से लालदुहोमा के नाम पर मुहर लगी। 

27 सीटों पर जीत

7 नवंबर को मिजोरम की 40 सीटों पर हुए मतदान में जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने 27 सीटें जीतीं जबकि सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को 10, भाजपा (BJP) को 2 और कांग्रेस (Congress) के खाते में एक सीट आई थी। रिजल्ट आने के बाद लालदुहोमा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें इसी तरह के रिजल्ट की उम्मीद थी।

ये भी पढ़ें- Next CM of Mizoram: इंदिरा गांधी के सुरक्षा अधिकारी रहे लालदुहोमा हो सकते हैं मिजोरम के अगले सीएम

कौन है लालदुहोमा

दरअसल लालदुहोमा एक पूर्व IPS अधिकारी हैं। जो एक जमाने में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की सिक्योरिटी भी संभाल चुके हैं। लालदुहोमा ने पहली बार साल 1984 में मिजोरम से कांग्रेस (Congress) के टिकट पर लोकसभा सीट जीती थी। हालांकि इसके बाद उनका राज्य कांग्रेस के नेताओं से मतभेद हो गया जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 2018 में लालदुहोमा ने आइजोल पश्चिम- I और सेरछिप से निर्दलीय चुनाव जीता।

पहले अयोग्य सांसद

बता दें कि लालदुहोमा साल 1988 में दल-बदल विरोधी कानून ( Anti-Defection Law 1985) के तहत अयोग्य घोषित होने वाले पहले लोकसभा सांसद बने थे। लालदुहोमा से पहले कोई भी सांसद दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य नहीं हुआ था।