Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध पर बोलने से क्यों होगी सजा?, जानें पूरा सच!

इजरायल-हमास युद्ध पर भारत सरकार के विचारों से अलग या उसके खिलाफ बोलने वाले लोगों के ऊपर अब उत्तर प्रदेश सरकार कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध पर बोलने से क्यों होगी सजा?, जानें पूरा सच!

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) पर भारत सरकार के विचारों से अलग या उसके खिलाफ बोलने वाले लोगों के ऊपर अब उत्तर प्रदेश सरकार कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस मामले में पोस्ट लिखने वाले और बयान देने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

आगामी त्योहारों को लेकर सीएम योगी (CM Yogi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम (District Magistrate) के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम ने सभी जिलाधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि सोशल मीडिया हो या धार्मिक स्थल, कहीं से भी किसी भी तरह का कोई उन्मादी बयान जारी नहीं होना चाहिए। यदि कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।

दरअसल इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से आम आदमी के साथ ही कोई राजनीतिक पार्टियोें  ने अपना-अपना पक्ष और समर्थन देना शुरू कर दिया था। इनमें से कई लोगों ने इजराइल को अपना समर्थन दिया तो कई फिलिस्तीन के समर्थन में दिखाई दिए। 

बता दें की इजराइल-हमास के बीच हो रहे युद्ध में भारत ने इजराइल को अपना सर्मथन देने का ऐलान किया है, साथ ही इस स्थिति में इजराइल के साथ मज़बूती से खड़े रहने का निर्णय भी लिया है। वहीं  9 अक्टूबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया था, इस दौरान उन लोगों ने वी स्टैंड विद फिलिस्तीन और अल्ला हू अकबर के नारे भी लगाए थे। प्रदर्शन में उपस्थित छात्रों ने वी स्टैंड विद फिलिस्तीन और AMU स्टैंड विद फिलिस्तीन (AMU Stand With Palaestine) के पोस्टर लिए हुए थे।

भारत में और कहां हुआ फिलस्तीन का सर्मथन

भारत के कुछ शहरों जैसे चेन्नई और कोलकाता में इजरायल के विरोध और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किए गए। वहीं आज यानी 13 अक्टूबर शुक्रवार को एसआईओ इंडिया (SIO India) नामक संगठन ने इजरायल के विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने यह निर्देश जारी किया है कि अब अगर उत्तर प्रदेश में कोई इजरायल-हमास युद्ध पर भारत सरकार के स्टैंड के विपरीत कुछ भी बोलेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया हो या कोई भी धार्मिक स्थल यदि कहीं से भी किसी तरह की कोई गतिविधि या बयान जारी होंगे तो कड़े कदम उठाए जाऐंगे।

त्योहारों पर माहौल बिगाड़ने की हो सकती है कोशिश

मुख्यमंत्री योगी ने आने वाले दिनों में शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, दशहरा, दिवाली, छठ जैसे त्योहारों को हर्ष, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते हुए कहा कि सिपाही से लेकर पुलिस के आलाधिकारी सड़क पर उतरे क्योंकि त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस को अलर्ट रहना होगा और आम आदमी को उसकी सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाना होगा।