Chardham Yatra Uttarakhand: चारधाम यात्रा से खुली सरकारी व्यवस्थाओं की पोल, जाम में फंसे 10 लोगों की मौत

चारधाम यात्रा शुरू होते ही उत्तराखंड में श्रद्धालु का जनसैलाब उमड़ आया है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। जिसने उत्तराखंड सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है।

Chardham Yatra Uttarakhand: चारधाम यात्रा से खुली सरकारी व्यवस्थाओं की पोल, जाम में फंसे 10 लोगों की मौत

Chardham Yatra Uttarakhand: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) शुरू होते ही उत्तराखंड (Uttarakhand) में श्रद्धालु का जनसैलाब उमड़ आया है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। जिसने उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। अगर आप भी चारधाम की यात्रा करने की सोच रहे है तो इसे कुछ दिनों के लिए टाल दें। वरना आपको भी यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। 

हरिद्वार से आगे 45 किमी लंबा जाम 

गंगोत्री-यमुनोत्री धामों (Gangotri-Yamunotri Dhams) में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां जैसे ही आप हरिद्वार से आगे बढ़ेंगे तो आपको 170 किमी दूर बरकोट तक 45 किमी लंबा जाम देखन को मिल जाएगा। बरकोट (barcoat) के आगे यमुनोत्री और गंगोत्री (Yamunotri and Gangotri) के रास्ते हैं। इस रास्तों पर भीषण जाम हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने उत्तरकाशी का 30 किमी का रूट वन-वे कर दिया है। यहां दर्शन करने के बाद मंदिर से लौट रही गाड़ियों को पहले निकाला जा रह हैं। जिसके चलते मंदिर जाने वाली गाड़ियों का नंबर लगभग 20-25 घंटे के बाद आ रहा है। 

चार दिनों में 10 लोगों की मौत

वहीं इन बीते चार दिनों में यमुनोत्री-गंगोत्री (Yamunotri-Gangotri) जा रहे 10 लोगों की रास्ते में ही मौत हो चुकी हैं। इनमें 5 की मौत मंगलवार को हुई। इनमें से तीन लोगों ने गाड़ी में ही दम तोड़ दिया। वहीं जिन 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई है उन सभी की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी। इनमें से 4 लोगों को डायबिटीज के सा ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी। इसके बावजूद बीते पांच दिनों के अंदर 2 लाख 76 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

दो दिन के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद 

इसके अलावा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी भीड़ को देखते हुए दो दिन के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (offline registration) बंद कर दिया गया है। आप 15 मई और 16 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार और गुरुवार को चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि ये चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के सेंटर हरिद्वार और ऋषिकेश में है। रजिस्ट्रेशन के लिए भी लोगों की भीड़ पहुंच रही है।