Ramoji Rao : नहीं रहे रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने जताया दुख
रामोजी फिल्म सिटी और ईनाडु मीडिया समूह के संस्थापक पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी राव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा कई अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
Ramoji Rao : रामोजी फिल्म सिटी और ईनाडु मीडिया समूह के संस्थापक पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी राव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा कई अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
With the demise of Shri Ramoji Rao, India has lost a titan of the media and entertainment sector. An innovative entrepreneur, he pioneered a number of ventures, including the Eenadu newspaper, ETV news network and Ramoji Film City. Honoured with Padma Vibhushan, he succeeded as… — President of India (@rashtrapatibhvn) June 8, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "श्री रामोजी राव के निधन से भारत ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के एक दिग्गज को खो दिया है। एक नवोन्मेषी उद्यमी के रूप में उन्होंने कई उपक्रमों की शुरुआत की, जिनमें ईनाडु अख़बार, ईटीवी न्यूज़ नेटवर्क और रामोजी फ़िल्म सिटी शामिल हैं। वह इसलिए सफल हुए क्योंकि उनका दृष्टिकोण अनिवार्य रूप से समाज में निहित था। इस उद्योग में उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"
The passing away of Shri Ramoji Rao Garu is extremely saddening. He was a visionary who revolutionized Indian media. His rich contributions have left an indelible mark on journalism and the world of films. Through his noteworthy efforts, he set new standards for innovation and… pic.twitter.com/siC7aSHUxK — Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि रामोजी राव ने पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "रामोजी राव गारू का निधन बेहद दुःखद है। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके अथक प्रयासों की वजह से उन्होंने मीडिया और इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक तय किए। "रामोजी राव गारू भारत के विकास को लेकर बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।"
Deeply saddened by the passing away of Shri Ramoji Rao Garu, a true pioneer who transformed the landscape of Indian media with his visionary approach. His remarkable contribution to Telugu media and cinema is praiseworthy. His efforts have set new standards for innovation and… — Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) June 8, 2024
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा, "अपने दूरदर्शी दृष्टिकोण से भारतीय मीडिया के परिदृश्य को बदलने वाले एक सच्चे अग्रदूत, रामोजी राव गारू के निधन से गहरा दुःख हुआ। तेलुगु मीडिया और सिनेमा में उनका उल्लेखनीय योगदान सराहनीय है। उनके प्रयासों ने मनोरंजन जगत में नवीनता और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किए हैं। उनकी विरासत भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।"
My deepest condolences on the passing away of Shri Ramoji Rao Garu, renowned film maker, media entrepreneur and educationist.
A recipient of the Padma Vibhushan, he was a visionary who transformed Indian media and made significant contributions to the field of cinema and… pic.twitter.com/ZngkrTbxQe — Mallikarjun Kharge (@kharge) June 8, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक्स पर लिखा, "प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, मीडिया उद्यमी और शिक्षाविद् श्री रामोजी राव गारू के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदनाएं। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया को बदल दिया और सिनेमा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मेरी हार्दिक संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं।"
Pained by the demise of Shri Ramoji Rao Garu. He was the doyen of Telugu media who left deep imprints on the media, films and entertainment industry. His passing away is a big loss for the media and film world. My thoughts are with his family and admirers in this sad hour. Om… — Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) June 8, 2024
वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "रामोजी राव गारू के निधन से दुःख हुआ। वह तेलुगु मीडिया के अग्रणी थे जिन्होंने मीडिया, फिल्म और मनोरंजन उद्योग पर गहरी छाप छोड़ी। उनका निधन मीडिया और फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।"