UP Constable Exam 2024: कॉन्सटेबल भर्ती 2024 की परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी हुई ब्लैकलिस्ट, कब होगी दोबारा परीक्षा?

एक तरफ जहां नेट का एग्जाम कैंसिल हो चुका है तो वहीं दूसरी ओर नीट पर घमासान जारी है। इस बीच अब यूपी पुलिस कॉन्सटेबल पेपर लीक मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कॉन्सटेबल भर्ती 2024 की परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी को ही ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

UP Constable Exam 2024: कॉन्सटेबल भर्ती 2024 की परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी हुई ब्लैकलिस्ट, कब होगी दोबारा परीक्षा?

UP Constable Exam 2024: एक तरफ जहां नेट (NET-UG Exam cancelled) का एग्जाम कैंसिल हो चुका है तो वहीं दूसरी ओर नीट पर घमासान जारी है। इस बीच अब यूपी पुलिस कॉन्सटेबल पेपर लीक (UP Police Constable Paper Leak) मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कॉन्सटेबल भर्ती 2024 की परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी को ही ब्लैकलिस्ट कर दिया है। दरअसल कॉन्सटेबल भर्ती में पेपर लीक हुआ था। जिसे गुजरात के अहमदाबाद की एक कंपनी ने आयोजित कराया था।  इस भर्ती में पेपर लीक के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड ने यूपी कॉन्सटेबल भर्ती की परीक्षा करने वाली अहमदाबाद की कंपनी एजुटेस्ट को ब्लैक लिस्ट (company edutest blacklisted) कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद ऐजुटेस्ट को प्रदेश में कसी भी विभाग की भर्ती परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा नहीं सौंपा जाएगी। इसके साथ ही कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। 

क्या दोबारा होगी परीक्षा?

गौरतलब है कि पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aaditynath)ने 6 महीने के अंदर-अंदर पेपर दोबारा करवाने के निर्देश दिए थे।  लिहाजा अब जल्द ही दुबारा परीक्षा की डेट भी जारी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी में पुलिस भर्ती बोर्ड जुटा है। भर्ती बोर्ड ने पुलिस कप्तानों से परीक्षा सामग्री रखे जाने वाले कोषागार की सुरक्षा पर रिपोर्ट मांगी है। भर्ती बोर्ड ने कप्तानों से पूछा है कि आपके कोषागार कितने सुरक्षित हैं? कोषागार के एंट्री,एग्जिट प्वाइंट की जानकारी मांगी गई है। कोषागार के लॉकिंग सिस्टम, सीसी टीवी कैमरों पर भी जानकारी मांगी गई है।

कब हुई थी परीक्षा?

बता दें कि उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती  के लिए दिसंबर में 60,255 पदों पर एप्लीकेशन निकाली गई थी। जिसके लिए करीब 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसके बाद राज्य में 17 और 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक होने की वजह से सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया।  पेपर कैंसिल होने के बाद सरकार ने इसे आने वाले 06 महीनें के अंदर दोबारा कराने के आदेश दिए थे।

जल्द जारी होगी नई डेट?

इस आदेश को देखते हुए सरकार जल्द ही यूपी सिपाही भर्ती दोबारा होने वाली परीक्षा की डेट भी घोषित कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड भी पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। जानकारी है कि इसी महीने डेट का ऐलान किया जा सकता है।