Spam Calls: स्पैम और अनचाहे कॉल से है परेशान हो ये खबर आपके लिए !

पिछले कुछ समय में स्पैम कॉल्स के साथ अननोन कॉलर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। अगर आप भी अननोन नंबर से आने वाली कॉल्स से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। TRAI अब एक ऐसी व्यवस्था लाने जा रही है जिसके बाद अननोन कॉलर्स का नाम भी फोन स्क्रीन में दिखाई देगा। आज हम मतलब की खबर में इसी के बारे में आपको बताएंगे। 

Spam Calls: स्पैम और अनचाहे कॉल से है परेशान हो ये खबर आपके लिए !

Spam Calls: आजकल हर कोई मोबाइल फोन यूज कर रहा है। लोग इस फोन के सहारे अपने जनपहचान वाले से जुड़े रहते है। लेकिन कई बार ऐसे फोन भी आ जाते है जिससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है।पिछले कुछ समय में स्पैम कॉल्स के साथ अननोन कॉलर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। अगर आप भी अननोन नंबर से आने वाली कॉल्स से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। TRAI अब एक ऐसी व्यवस्था लाने जा रही है जिसके बाद अननोन कॉलर्स का नाम भी फोन स्क्रीन में दिखाई देगा। आज हम मतलब की खबर में इसी के बारे में आपको बताएंगे। 

अब अनचाहे कॉल से मिलेगा छुटकारा 

स्मार्टफोन्स में पिछले कुछ सालों में स्पैम मैसेज अननोन नंबर से आने वाले अनचाहे कॉल्स की तादाद काफी बढ़ गई है। सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अननोन कॉलर्स आज के समय में एक बड़ी मुसीबत के साथ साथ चुनौती भी बन चुके हैं। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो जल्द ही आपको इससे छुटकारा मिल सकता है। TRAI जल्द ही इस परेशानी का सॉल्यूशन दे सकता है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने स्मार्टफोन यूजर्स की परेशानी को दूर करने  के लिए पिछले कुछ सालों में कई सारे कदम उठाए हैं। कुछ समय पहले ट्राई की तरफ से प्रमोशनल कॉल्स को रोकने के लिए टेलिकॉम कंपनियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। अब TRAI अननोन कॉल्स की परेशानी को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक TRAI एक ऐसा सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है जिसमें देश की सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों से कहा गया है कि जल्द से जल्द कॉलर आईडी सिस्टम को एक्टिव करें, ताकि स्मार्टफोन यूजर्स को कॉल उठाने से पहले ही यह पता चल सके कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है।  

TRAI ला रहा है नया फीचर

TRAI ने अपने कॉलर आईडी सिस्ट में को  कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन यानी CNAP नाम दिया है। कॉलर आईडी सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह उन लोगों के नाम को भी आपने फोन पर डिस्प्ले करेगा जिनके नंबर आपके मोबाइल पर सेव या एड नही होंगे। यानी अगर कोई अननोन नंबर से आपको कॉल करता है तो उसका नाम आपके फोन पर बिना सेव हुए भी डिस्प्ले होगा। जिसे देखकर आप अंदाजा लगा पाएंगे की ये कोई अनचाहा कॉलर है या फिर जानने वाला। रिपोर्ट्स की माने तो  कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन की सर्विस डिफॉल्ट रूप से एक्टिव नहीं होगी।इस सर्विस को चालू कराने के लिए ग्राहकों को अपने टेलिकॉम ऑपरेटर से रिक्वेस्ट करनी पड़ेगी। इसके बाद ही यह सर्विस एक्टिव होगी।ट्राई की इस सर्विस से फ्रॉड और अननोन कॉल्स की समस्या से छटकारा पाने में बड़ी मदद मिल सकती है।