IND VS PAK: टी 20 वर्ल्डकप में फिर भारत से हरा पाकिस्तान, बुमराह के सामने डरे सहमे नजर आए पाकिस्तानी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क में खेले गए एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को ना सिर्फ शिकस्त दी बल्कि उनके बड़बोले क्रिकेटरों के मुंह पर भी एक करारा तमाचा जड़ा है। पाकिस्तानी ऑलराउंडर और मौजूदा टीम के सदस्य इफ्तखार अहमद ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को लेकर बाते कही थी।

IND VS PAK: टी 20 वर्ल्डकप में फिर भारत से हरा पाकिस्तान, बुमराह के सामने डरे सहमे नजर आए पाकिस्तानी

IND VS PAK: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए टी 20 वर्ल्डकप 2024 (t20 worldcup 2024) किसी बुरे सपने की तरफ साबित हो रहा है। अपने पहले ही मुकाबले में टीम नौसिखिया अमेरिका से हार गई। उसके बाद इंडिया के खिलाफ छोटे टारगेट के सामने भी पाकिस्तान के पांव डगमगा गए। अब पाकिस्तान के ऊपर वर्ल्डकप के पहले ही राउंड में बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क में खेले गए एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को ना सिर्फ शिकस्त दी बल्कि उनके बड़बोले क्रिकेटरों के मुंह पर भी एक करारा तमाचा जड़ा है। पाकिस्तानी ऑलराउंडर और मौजूदा टीम के सदस्य इफ्तखार अहमद ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को लेकर बाते कही थी। इफ्तिखार ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कहा था कि पाकिस्तानी बैट्समैन बुमराह के एक ओवर में छह छक्के मरने की प्रैक्टिस कर रहे है। लेकिन मैच में वही पाकिस्तानी बल्लेबाज बूम बूम बमराह के सामने डरे सहमे नजर आए। 

बुमराह ने पूरे पाकिस्तान को शोक में डूबो दिया

मैच की बात करें तो इस लो स्कोरिंग मुकाबले का रोमांच आखिरी गेंद तक बना रहा। इंडियन टीम जब 119 रनों पर ऑल आउट हुई तब किसी को नहीं लगा था कि यहां से वो जीत की राह पकड़ेंगे। पाकिस्तानी खेमा भी निश्चिंत और खुश नजर आ रहा था। लेकिन वो कहते हैं ना की क्रिकेट में जीत उसकी होगी जिसकी नब्ज काबू में होती है। भारतीय टीम के स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने एक समय 10 ओवरों में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया था और उनके 9 विकेट बचे हुए थे। हालांकि मोहम्मद रिजवान के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर देर तक नहीं टिक पाया और इसी वजह से टीम को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। रिजवान को बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तानी खेमे को शोक की लहर में डूबो दिया। हार के बाद से पाकिस्तानी न्यूज चैनलों में भी सन्नाटा पसर गया। तो वहीं कई लोगों ने अपने टीवी तक तोड़ डाले। भारत के इस जीत के साथ ही टी 20 वर्ल्डकप में दोनो देशों के जीत हार का अंतर 8 - 1 हो गाया है।

मारो मुझे मारो वाले शाकिब का रिएक्शन आया सामने

पाकिस्तान को मिली इस हार से हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि एक समय वो काफी आसानी से जीत की तरफ जाते हुए दिख रहे थे। पाकिस्तानी फैंस और पूर्व दिग्गज इस हर को पचा नहीं पा रहे है और अपनी ही टीम के खिलाफ खूब भड़ास निकाल रहे हैं। हार के बाद  ' मारो मुझे मारो' फेम मोमेन साकिब काफी निराश नजर आए। साकिब ने सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट शेयर किया और कहा कि हम जीत से महज एक कदम दूर थे।।। हमने सेलिब्रेशन की तैयारी कर ली थी।।। हमने डिनर की बुकिंग कर ली थी।। पार्टी का इंतजाम कर लिया था।।हमारे हाथों में गेम थी लेकिन छीन गई।। हमें तो लूट लिया गया। कमोबेश यही हाल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का भी है। इस हार से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी काफी निराश दिखे। शोएब ने भी सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। अख्तर ने कहा पूरा देश निराश है, मनोबल टूटा हुआ है। मैंने पहले भी कहा था मैच की शुरुआत में कि पर्सनल गोल मायने नहीं रखते हैं,आपको एक दूसरे के लिए और देश के लिए खेलना होगा। वीडियो में शोएब की निराशा साफ तौर पर झलक रही थी, वो ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे।