PM Modi Nomination Live: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, खास मुहूर्त में भरा का पर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम ने आज सुबह नामांकन दाखिल करने से पहले 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया फिर आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे।

PM Modi Nomination Live: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, खास मुहूर्त में भरा का पर्चा

PM Modi Nomination Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल (PM Modi filed nomination for the third time f) कर दिया है। पीएम ने आज सुबह नामांकन दाखिल करने से पहले 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया फिर आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे।

नामांकन से पहले पहुंचे ये नेता 

वहीं पीएम के नामांकन से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,(BJP President JP Nadda)  केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी (Union Minister Hardeep Puri) और NDA के तमाम नेता कलेक्ट्रेट पहुंचें। साथ ही महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) भी वाराणसी पहुंचें। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बीतचीत की जिसमें उन्होंने कहा- आज पीएम का नामांकन है। हम खुशनसीब हैं कि हमें इसमें शामिल होने का मौका मिला है।

काल भैरव मंदिर पर महिलाओं ने किया पीएम का स्वागत 

वहीं नामांकन से पहले पीएम मोदी काल भैरव मंदिर गए जहां उनके स्वागत में काल भैरव मंदिर के गेट पर महिलाएं खड़ी थी, वह प्रधानमंत्री के लिए रामधुन गा रही हैं। उनका कहना है कि पीएम अबकी बार रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे।आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए नेता गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी के एक होटल में पहुंचे। भाजपा, पीएम मोदी के नामांकन के माध्यम से पूरे देश और विपक्ष को बड़ा संदेश देना चाहती है।इसी कारण पहले रोड-शो में लाखों की भीड़ की झलक दिखाई। अब नामांकन दाखिले के समय पूरे देश के एनडीए के नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री काशी में एकजुट होकर देश को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं।

पुण्य नक्षत्र में पीएम ने दाखिल किया नामांकन

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने आज पुष्य नक्षत्र में नामांकन दाखिल किया है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया कि यह नक्षत्र सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच रहेगा। 

यह भी पढ़ें - https://dailyline.in/PM-Modi-in-Varanasi-PM-Modi-will-file-nomination-for-the-third-time-today-offer-prayers-at-Dashashwamedh-Ghat