Pocket Friendly Thailand Trip: थाईलैंड की करनी है सैर, IRCTC लाया है आपके लिए शानदार ऑफर

आप भी अगर इंडिया से बाहर लेकिन पॉकेट फ्रेंडली वेकेशन का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। वैसे तो घूमने के नाम पर थाईलैंड जाने के बारे में आपने भी कई बार सोचा होगा। लेकिन खर्चे के बारे में सोचकर प्लान कैंसिल करना मजबूरी बन गई होगी। आपकी इस टेंशन को कम कर रहा है IRCTC। सिर्फ कुछ हजार रूपये में आप 4 रातें और 5 दिन आराम से थाईलैंड में बिता पाएंगे।

Pocket Friendly Thailand Trip:  थाईलैंड की करनी है सैर, IRCTC लाया है आपके लिए शानदार ऑफर

Pocket Friendly Thailand Trip:आप भी अगर इंडिया से बाहर लेकिन पॉकेट फ्रेंडली वेकेशन का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। वैसे तो घूमने के नाम पर थाईलैंड जाने के बारे में आपने भी कई बार सोचा होगा। लेकिन खर्चे के बारे में सोचकर प्लान कैंसिल करना मजबूरी बन गई होगी। आपकी इस टेंशन को कम कर रहा है IRCTC। सिर्फ कुछ हजार रूपये में आप 4 रातें और 5 दिन आराम से थाईलैंड (Thailand Trip Pocket Friendly) में बिता पाएंगे।

IRCTC कराएगा थाईलैंड की सैर

हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट थाईलैंड पहुंचते हैं, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि थाईलैंड काफी खूबसूरत जगह है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि जनवरी से लेकर जून तक साल 2024 में तकरीबन 10 लाख भारतीय थाईलैंड की यात्रा कर चुके हैं।अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं तो  IRCTC का या ऑफर आपको जरूर पसंद आएगा। इस टूर पैकेज में IRCTC आपको आपको तमाम सुविधाएं देने वाला है।

IRCTC के थाईलैंड टूर पैकेड में  सुविधाएं

इस टूर पैकेज का नाम THAILAND DELIGHT EX COCHIN है और पैकेज का कोड नंबर SE012 है। इस पैकेज में आप शानदार वाइल्डलाइफ का लुत्फ उठा सकते हैं।इसमें आपको दो रातें पटाया में और दो रातें बैंकॉक में घूमने को मिलेंगी...आपको फोर स्टार होटल  में स्टे और ब्रेकफास्ट लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी आपको अपनी मील के लिए इंडियन रेस्टोरेंट में ले जाया जाएगा इसके साथ ही थाइलैंड के फेमस सेंचुरी का ट्रुथ, नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डन, कोरल आईलैंड सहित बैंकॉक में बने हुए तमाम बुद्धिस्ट मंदिर दिखाए जाएंगे।आपको बोर्ड-डीबोर्ड कोचीन एयरपोर्ट (Board-Board Cochin Airport) से बैंकॉक एयरपोर्ट पर कराया जाएगा।

टूर पर कितना होगा खर्चा

IRCTC के इस पैकेज में पर पर्सन 66 हजार 250 रुपये का खर्चा आएगा। वहीं एक साथ अगर दो लोगों के लिए बुकिंग की जाए तो 57 हजार 550 रुपये का खर्चा होगा। आपके साथ अगर आप अपने बच्चे के भी ले जाना चाहते है तो उसके बेड की बुकिंग के लिए 53 हजार 530 रुपये और बिना बेड के  50 हजार 410 रुपये देने होंगे।

कैसे होगी IRCTC बुकिंग 

इस पैकेज के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEO12 पर आपको 'Book Now' का ऑप्शन मिलेगा, यहीं से आप अपने टूर की बुकिंग कर पाएंगे... इसके साथ ही आपको टूर से जुड़ी सभी जानकारी इसी लिंक पर मिल जाएगी।