Home Remedies for Grey Hair:सफेद बालों से है परेशान तो इन आसान घरेलू उपायों से पायें चमचमाते काले बाल
बालों को काला करने के लिए केमिकल वालें डाई इस्तेमाल करने की जगह कुछ घरेलू नुस्खों को इस्तेमाल करके आप अपने बालों को फिर से कालो कर सकतें हैं। इन नुस्खों को आजमाने के बाद बुढ़ापे में भी आपके बाल नहीं पकेंगे इसके लिए आपको नीचे दिए गए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना पड़ेगा-
Home Remedies for Gray Hair: आदमी हो या औरत हर किसी की खूबसूरती उसके बालो से होती है लेकिन क्या हो अगर आपके बाल भी कम उम्र में सफेद होने लगे। ये समस्या आजकल आम हो गई है। बड़े तो बड़े बच्चों के बाल भी जल्दी ही सफेद होने लगे है। ऐसे में लोग बालो को कलर करने लगते है लेकिन ऐसा करने से आप बालों को खराब कर लेते है। बालों को काला करने के लिए केमिकल वालें डाई इस्तेमाल करने की जगह कुछ घरेलू नुस्खों को इस्तेमाल करके आप अपने बालों को फिर से कालो कर सकतें हैं। इन नुस्खों को आजमाने के बाद बुढ़ापे में भी आपके बाल नहीं पकेंगे इसके लिए आपको नीचे दिए गए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना पड़ेगा-
इन चीजों का करें सेवन
बालों को काला करने के लिए सुबह खाली पेट या रात को सोते समय घी के साथ 1 चम्मच आंवला, भृंगराज, ब्राह्मी, इन सभी चीजों का सेवन करें। आंवला, भृंगराज, ब्राह्मी और करी पत्ते बालों के विकास के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। ये आपके बालो की लंबाई बढ़ायेगा साथ ही आपके बालों को काला करने में भी मदद करता है।
हेयर ऑयल का उपयोग करें
अपने बालों का डेली तेल की मालिश करें। ऐसा करने से आपके बालों में पोषण बना रहेगा। लेकिन ध्यान रहे कि आप वहीं हेयर ऑयल इस्तेमाल करें जिसमें हिबिस्कस, करी पत्ता, नीम, आंवला, ब्राह्मी जैसे चीजें शामिल हों। कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले इस बात पर गौर जरूर करें कि अपके बालों को वो सभी चीजें सूट करती हों।
बाल धोने से पहले लगाएं हेयर मास्क
हेयर आयलिंग के अलावा आप हर्बल हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकतें हैं लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रहें कि उसमें हिबिस्कस, नीम, यस्तिमधु, ब्राह्मी, आंवला और भृंगराज ज़रूर होने चाहिए। आप हेयर मास्क को हफते में 2-3 बार, बाल धोने से 30 मिनट पहले इस्तेमाल कर सकतें हैं।