Lifestyle News: इस तरह करें अपनी बीमारी के लिए सही डॉक्टर का चुनाव, होगा सही इलाज, बचेंगे पैसे
हमारे देश में ज्यादातर डॉक्टर आज भी पूरी ईमानदारी के साथ दिन-रात काम करते हैं। लेकिन समस्या ये है कि हम सही समय पर अपनी बीमारी केलिए सही डॉक्टर का चुनाव नहीं कर पाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप अपने लिये सही डॉक्टर का चुनाव किन तरीकों से कर सकते हैं।
Lifestyle News: जब भी हम बीमार होते हैं, झट से डॉक्टर के पास दौड़ पड़ते हैं, बिना ये जाने कि जो बीमारी हमे हुई है उसके लिए कौन सा डॉक्टर सही है। हमारे देश में ज्यादातर डॉक्टर आज भी पूरी ईमानदारी के साथ दिन-रात काम करते हैं। लेकिन समस्या ये है कि हम सही समय पर अपनी बीमारी केलिए सही डॉक्टर का चुनाव नहीं कर पाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप अपने लिये सही डॉक्टर का चुनाव किन तरीकों से कर सकते हैं।
सही डॉक्टर की कैसे करें पहचान?
- जो आपको रिस्पेक्ट के साथ ट्रीट
- आपकी बात को ध्यान पूर्वक सुनें व समझे
- आपको सवाल पूछने का मौका दे, संतुष्टि भरा जवाब दे
- आसान भाषा में आपको समझाए
ये तो डॉक्टर के व्यवहार के बारे में बात हुई, इसके अलावा अपनी बीमारी के हिसाब से स्पेशलिस्ट का चुनाव करें।
अपनी इंश्योरेंस कंपनी से ले सलाह
अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा है तो आप एक बार अपनी इंश्योरेंस कंपनी से ये भी पता कर सकते हैं कि आप जिस हॉस्पिटल या डॉक्टर के पास जा रहे हैं, वो आपके हेल्थ इंश्योरेंस में कवर हैं या नहीं। इससे आपको दूसरे डॉक्टर के सजेशन भी मिल जाएंगे और इंश्योरेंस कवर का इस्तेमाल करके आपके पैसे की भी बचत होगी।
बीमारी के हिसाब से करें डॉक्टर का चुनाव
कई बार हमें मालूम नहीं होता है कि हमारी बीमारी के लिए किस तरह के एक्सपर्ट डॉक्टर के पास जाना चाहिए। और हम यहां-वहां चक्कर काटते रहते हैं। और अगर हल्का सा सिर दर्द भी होता है तो हम सीधा न्यूरोलॉजिस्ट के पास चले जाते हैं ये भी ठीक नहीं है। चलिए जानते हैं कि कौन सी बीमारी के लिए कौन से एक्सपर्ट डॉक्टर्स के पास जाना चाहिए।
जानिए किस बीमारी के लिए कौन से डॉक्टर
कार्डियोलॉजिस्ट
हार्ट की बीमारी
डर्मेटोलॉजिस्ट
स्किन की बीमारी
एंडोक्राइनोलॉजिस्ट
हार्मोन, थायराइड, डायबिटीज
न्यूरोलॉजिस्ट
दिमाग और नर्वस सिस्टम
गायनेकोलॉजिस्ट
प्रेग्नेंसी और स्त्री रोग
ओंकोलॉजिस्ट
कैंसर
पीडियाट्रीशियन
बच्चों से जुड़ी बीमारियां
साइकेट्रिस्ट
मेंटल हेल्थ और मनोरोग
इंटरनेट पर सर्च कर डॉक्टर चुनें
अगर आप किसी जगह पर नए हैं, या सजेस्ट किए गए किसी डॉक्टर के बारे में जानना चाहते हैं। तो इंटरनेट इसमें आपकी मदद कर सकता है। आजकल सर्च करके हम आसपास डॉक्टर के बारे में जान सकते हैं। यहां तक दूसरे लोगों के रिव्यू भी पढ़ सकते हैं कि बाकी लोगों का उस डॉक्टर के साथ कैसा एक्सपिरीयंस रहा। और इस आधार पर अपने लिए डॉक्टर चुन कर सकते हैं।
आस-पास लोगों से सलाह लें
अपने दोस्तों, ऑफिस और आस-पास रहने वाले लोगों और जानने वालों से भी पता कर सकते हैं कि कौन से डॉक्टर किस बीमारी के लिए सही रहेंगे। गलत डॉक्टर से इलाज कराने से बेहतर होगा कि आप शुरुआत में ही दूसरा ओपिनियन ले लें। अगर आपको डॉक्टर का व्यवहार ठीक न लगे। वो आपको सुने या समझे नहीं तो आप दूसरे ऑप्शन भी देख सकते हैं।
सीधे तौर पर इस तरह से समझे कि जैसै हम फोन, गाड़ी और घर खरीदने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करते हैं। ठीक वैसे ही विचार विमर्श करने के बाद ही अपने लिए डॉक्टर्स का चुनाव करें।