Dry skin tips: ड्राई स्किन से है परेशान, तो इस्तेमाल करें ये ऑयल
ठंड़ में स्किन ड्राई न हो इसके लिए हम बाजार में मिलने वाले कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं हालांकि इसके इस्तेमाल से हमारी स्किन सॉफ्ट तो हो जाती है। लेकिन वो मॉइश्चराइज नहीं होती।
Dry skin tips: सर्दियों का मौसम आ गया है। इस मौसम में आमतौर पर सभी की स्किन ड्राई (Dry skin) हो जाती है। इसके पीछे का कारण इन दिनों होने वाली सर्दी और शरीर में पानी की कमी होना है। ठंड़ में स्किन ड्राई न हो इसके लिए हम बाजार में मिलने वाले कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं हालांकि इसके इस्तेमाल से हमारी स्किन सॉफ्ट तो हो जाती है। लेकिन वो मॉइश्चराइज नहीं होती इसकी वजह है इन क्रीम्स में होने वाले केमिकल्स जो हमारे स्किन को बाहर से ही मॉइश्चराइज करते हैं। लेकिन वो अंदर तक नमी नहीं पहुंच पाते। आज हम आपको बतायेंगे कि आप नहाने के बाद इन तेलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज रहेगी और उसमें नमी भी बनी रहेगी।
नारियल तेल
नारियल का तेल (coconut oil) एक तरह से चमत्कारी तेल है। ये स्कीन के लिए काफी अच्छा होता है इसलिए नहाने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी। ठंड़ में नहाने के बाद सबसे पहले अपने हाथों में कोकोनट ऑयल ले और उसे अच्छी तरह से रब करें इसके बाद इसे अपनी स्किन पर लगायें ।
ओलिव ऑयल
ओलिव ऑयल (olive oil) भी स्किन मॉइश्चचराजिंग के लिए काफी अच्छा है ये स्किन को अंदर तक सॉफ्ट करता है। ओलिव ऑयल लगाते समय इस बात का ध्यान रखें जरुर रखें कि ऑलिव ऑयल लगाने के बाद आप किसी भी तरह का ऑयली प्रोडक्ट स्किन पर इस्तेमाल न करें इससे आपकी स्किन और ज्यादा चिपचिपी नजर आएगी।
जोजोवा ऑयल
जोजोवा ऑयल (jojoba oil) भी स्किन के लिए काफी बेहतर है। इसे आप सिंपल तरीके से अपनी स्क्रीन पर लगायें और अच्छे से हाथों से मसाज करें।आप चाहे तो इसे अपनी पूरी बॉडी पर भी लगा सकती हैं इससे भी स्किन ड्राई नहीं होगी। किसी भी तरह का तेल का इस्तेमाल करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसे लगाने से किसी तरह की एलर्जी रिएक्शन नहीं हो रही हो।