Rahul Gandhi: आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर राहुल गांधी, चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 18 सितंबर को पहले फेज की वोटिंग होनी है। उससे पहले सियासी दलों के प्रचार का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में आज दो चुनावी रैलियां करेंगे।

Rahul Gandhi: आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर राहुल गांधी, चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत

Rahul Gandhi: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) के लिए 18 सितंबर को पहले फेज की वोटिंग होनी है। उससे पहले सियासी दलों के प्रचार का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आज दो चुनावी रैलियां करेंगे। राहुल की पहली रैली कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) और दूसरी जम्मू के संगलदान (Sangaldan) में होगी। रैली के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन (National Conference and Congress alliance) के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। 

राहुल पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे रैली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) के पहले चरण के चुनावी अभियान में आज एक-एक रैली को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी पहली चुनावी रैली जम्मू के रामबन जिले के संगलदान में करेंगे। वह पार्टी उम्मीदवार विकार रसूल वानी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। संगलदान में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक रैली करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी डूरू विधानसभा सीट से उम्मीदवार जीए. मीर के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे।

बनिहाल सीट पर कांग्रेस और NC दोनों ने उतारे उम्मीदवार

बता दें कि जम्मू के रामबन जिले (Ramban district) का सांगलदान इलाका बनिहाल विधानसभा क्षेत्र (Banihal assembly constituency) में आता है। बनिहाल सीट को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई। जिसके बाद दोनों ही पार्टियों ने इस सीट से अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस- NC एक साथ लड़ रही चुनाव 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा (Assembly in Jammu and Kashmir) की 90 सीटें आती हैं। इनमें से 47 कश्मीर और 43 जम्मू में आती हैं। यहां नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कांग्रेंस एक साथ चुनाव लड़ रही है। जिसमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 सीट और कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं। वहीं दोनों पार्टियों ने अब तक 59 सीट पर अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये है। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 50 और कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।