Hathras Incident Update:हाथरस कांड की SIT ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट,जांच समिति के आधार पर SDM, C.O व तहसीलदार सहित 06 निलंबित

हाथरस कांड की 900 पेज की रिपोर्ट SIT ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई है। SIT ने 150 अफसरों, कर्मचारी और पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए है। सूत्रों की मानें तो SIT ने आयोजकों को हादसे का दोषी माना है।वहीं जांच समिति के रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम, सीओ व तहसीलदार सहित 06 निलंबित कर दिया।

Hathras Incident Update:हाथरस कांड की SIT ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट,जांच समिति के आधार पर SDM, C.O व तहसीलदार सहित 06 निलंबित

Hathras Incident Update: हाथरस कांड की 900 पेज की रिपोर्ट SIT (Report SIT) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई है। SIT ने 150 अफसरों, कर्मचारी और पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए है। सूत्रों की मानें तो SIT ने आयोजकों को हादसे का दोषी माना है। ​​​​इस हादसे में जिम्मेदार अफसरों की लिस्ट भी तैयार की गई है। वहीं जांच समिति के रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम, सीओ व तहसीलदार सहित 06 निलंबित कर दिया।

SIT ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट

सीएम योगी ने हाथरस हादसे (Hathras accident) के 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की थी। हालांकि, SIT ने जांच पूरी करने में 6 दिन लगा दिए। वहीं हाथरस भगदड़ मामलें (Hathras stampede cases) की 3 लेवल पर जांच हो रही है। पहली रिपोर्ट एसडीएम रविंद्र कुमार ने 24 घंटे के अंदर अपनी प्रशासन को सौंप दी थी। बता दें कि सीएम ने SIT के अलावा न्यायिक आयोग का भी गठन किया। जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव आयोग के अध्यक्ष हैं। वहीं इस रिपोर्ट की खास बात यह है कि इसमें भोला बाबा का कहीं जिक्र नही है। 

ये अधिकारी हुए निलंबित

SIT जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम योगी ने हाथरस मामले में उप जिला मजिस्ट्रेट सिकन्दराराऊ, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ, थानाध्यक्ष सिकन्दराराऊ, तहसीलदार सिकन्दराराऊ, चौकी इन्चार्ज कचौरा एवं चौकी इन्चार्ज पोरा को शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

जांच के लिए सीएम योगी ने SIT का किया था गठन

वहीं सीएम योगी ने इस मामलें में 4 जुलाई को कहा कि इस पूरे हादसे में 121 भक्तों की मौत हुई है। जो उत्तर प्रदेश के साथ साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश से भी जुड़े हुए थे। वहीं प्रदेश में हाथरस, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, एटा, ललितपुर, फैजाबाद, आगरा जनपद के लोग शामिल हैं। हाथरस के जिला अस्पताल में कई लोगों का इलाज चल रहा है। इस घटना के चश्मदीद से बात की उन्होंने बताया कि हादसा कार्यक्रम के दौरान ही हुआ। इस कार्यक्रम (Hathras Stampede Live Updates) में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे और मंच से उतरने के बाद जीटी रोड के पास उनका काफिला आया तो उसे छूने की कोशिश में महिलाओं का एक काफिला आगे बढ़ा और लोग इस हादसे का शिकार हो गए। इसका सबसे दुखद पहलू यह था कि जो सेवादार प्रशासन को भी अंदर नहीं जाने देते। ऐसे लोगों ने इस घटना को दबाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें - Hathras Satsang Stampede Incident : हाथरस भगदड़ में हुई मौत की होगी न्यायिक जांच,सीएम योगी बोले यह साजिश जैसा

Update on Hathras Stampede : हाथरस कांड के 4 दिन बाद भोले बाबा आए सामने, मीडिया इंटरव्यू में कही ये बातें

Hathras Incident Update: हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया भोले बाबा मीडिया को दिया इंटरव्यू