Update on Hathras Stampede : हाथरस कांड के 4 दिन बाद भोले बाबा आए सामने, मीडिया इंटरव्यू में कही ये बातें

हाथरस कांड को 4 दिन पूरे हो चुके हैं। 2 जुलाई को हुए इस हादसे में करीब 123 लोगों की मौत हुई है जबकि कई अन्य गंभीर रुप से घायल है। वहीं 4 दिन से जिस भोला बाबा उर्फ सूरजपाल को पुलिस तलाश रही थी आखिरकार आज वो खुद ही सामने आ गया।

Update on Hathras Stampede : हाथरस कांड के 4 दिन बाद भोले बाबा आए सामने, मीडिया इंटरव्यू में कही ये बातें

Update on Hathras Stampede  : हाथरस कांड (Hathras incident) को 4 दिन पूरे हो चुके हैं। 2 जुलाई को हुए इस हादसे में करीब 123 लोगों की मौत हुई है जबकि कई अन्य गंभीर रुप से घायल है। वहीं 4 दिन से जिस भोला बाबा उर्फ सूरजपाल (Suraj Pal Bhole Baba) को पुलिस तलाश रही थी आखिरकार आज वो खुद ही सामने आ गया। भोला बाबा आज शनिवार को  मैनपुरी से मीडिया के सामने आए और उन्होंने उनसे बातचीत की। 

भोला बाबा ने मीडिया को दिया इंटरव्यू

भोला बाबा उर्फ नारायण सरकार हरि ने मीडिया को दिए इंटरव्यू (Baba gave interviews to the media) में कहा - हम 2 जुलाई की घटना से बहुत ही दुखी हैं। प्रभु हमें संगत को इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें। आप लोग प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवी हैं, वो बख्शे नहीं जाएगें। कमेटी के महारुपुरषो से ये प्रार्थना है की दिवंगत आत्माओं के परिजनो के साथ जीवन प्रयत्न तन, मन, धन से खड़े रहना का आग्रह किया है। 

बाबा ने प्रशासन पर जताया भरोसा 

बाबा ने आगे कहा हम 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हूं। प्रभू हमें और संगत को इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें। सभी शासन व प्रशासन पर भरोसा बनाये रखें हमे विश्वास है जो भी उपद्रवकारी है वो बख्शे नहीं जायेंगे। हमने अपने वकील, डॉक्टर औऱ कमेटी के महापुरुषो से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों के साथ जीवन प्रयत्न तन मन धन से खड़े रहना का आग्रह किया है जिसको सबने माना है औऱ इसे निभा रहे है। किसी का सहारा न छोड़े। वर्तमान समय में वही माध्यम है सभी को सम्मति सदबुद्धि प्राप्त होने की की कामना करते है। नारायण साकार हरि (Narayan Sakar Hari) की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा सदा के लिए जय जयकार। 

बाबा ने जारी किया था पत्र

वहीं इसके पहले भोले बाबा ने पत्र के जरिए घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी थी। घटना पर दुख जताते हुए भोले बाबा ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं। इसके साथ ही बाबा ने घटना के लिए असामाजित तत्वों को जिम्मेदार बताया है। उसने पत्र में लिखा कि असामाजिक तत्वों ने सत्संग के बाद भगदड़ मचाई है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भोले बाबा ने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील एपी सिंह को कानूनी कारर्वाई करने के लिए अधिकृत किया है। इसके साथ ही उसके पत्र में घटना वाले दिन क्या हुआ था ये भी बताया। उसने लिखा कि मैं 2 जुलाई को गांव फुलारी, सिकंदराराऊ, हाथरस में आयोजित समागम समाप्त होने के बाद वहा से निकल चुका था और घटना मेरे जाने के काफी समय बाद हुई।

यह भी पढ़ें- Hathras Incident Update: हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया भोले बाबा मीडिया को दिया इंटरव्यू

यह भी पढ़ें- Hathras Incident: भोले बाबा ने लिखा पत्र, घटना के लिए असामाजित तत्वों को बताया जिम्मेदार