Madhya Pradesh Election Result2023: मध्य प्रदेश में मिल रहे हैं भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना का दौर जारी है। भाजपा शुरुआती तौर पर बड़ी बढ़त बना चुकी है। उसके बाद नेताओं के बीच मेल मुलाकात का दौर शुरू हो गया है।
Madhya Pradesh Election Result 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना (MP Election Vote Counting Update) का दौर जारी है। भाजपा शुरुआती तौर पर बड़ी बढ़त बना चुकी है। उसके बाद नेताओं के बीच मेल मुलाकात का दौर शुरू हो गया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह से की मुलाकात
राज्य में भाजपा को मिलती बढ़त के बाद पार्टी के नेताओं की मेल मुलाकात बढ़ गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। उसके बाद शिवराज सिंह चौहान बीजेपी दफ्तर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh Assembly Election Vote Counting Update: MP में भाजपा बहुमत के पार,रुझान में BJP 155, कांग्रेस 72 सीट पर आगे
दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सहित अन्य नेता बैठक करते नजर आए। एक तरफ जहां भाजपा में उत्साह नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता भी मेल मुलाकात कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पार्टी दफ्तर पहुंचे। दोनों मतगणना की हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।