Hathras Incident Update: हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया भोले बाबा मीडिया को दिया इंटरव्यू

हाथरस हादसे के बाद पहली बार भोले बाबा ऊर्फ सूरजपाल सामने आया। शनिवार सुबह उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि हम 2 जुलाई की भगदड़ की घटना के बाद से बहुत दुखी हैं। हमें और संगत को इस दुखी की घड़ी से उबरने की शक्ति दें। स

Hathras Incident Update: हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया भोले बाबा मीडिया को दिया इंटरव्यू

Hathras Incident Update: हाथरस हादसे के बाद पहली बार भोले बाबा (bhola baba) ऊर्फ सूरजपाल (surajpal) सामने आया। शनिवार सुबह उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि हम 2 जुलाई की भगदड़ की घटना के बाद से बहुत दुखी हैं। हमें और संगत को इस दुखी की घड़ी से उबरने की शक्ति दें। सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा रखें। हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवी हैं, वो बख्शे नहीं जाएंगे। मृतकों के परिजन और घायलों की मदद हमारी कमेटी करेगी।

हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी मधुकर हुआ गिरफ्तार

बता दें कि भोले बाबा का यह बयान हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी और सेवादार देव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी (Arrest of Sevadar Dev Prakash Madhukar) के बाद सामने आया। बीती शुक्रवार देर रात हाथरस सत्संग (Hathras Satsang)के मुख्य आयोजक देव प्रकाश ने पुलिस के सामने सरेंडर किया। इस बात की पुष्टि खुद भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने की। वकील ने कहा- देव प्रकाश हार्ट का मरीज है। तबीयत ठीक नहीं थी। आपको बता दे कि UP पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था।

हाथरस हादसे पर मायावती का आया बयान

वहीं हाथरस हादसे के 4 दिन बार बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) का पहला बयान आया है। शनिवार सुबह उन्होंने कहा- भोले बाबा समेत जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में सरकार राजनीतिक स्वार्थ में न पड़े।

कल राहुल गांधी ने की थी हाथरस पीड़ितो से मुलाकात

वहीं कल रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (rahul gandhi) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे और हाथरस भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। राहुल गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग से अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। यहां वह हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले। राहुल गांधी सबसे पहले मंजू देवी के घर पहुंचे। उनके पति छोटे लाल और परिवार से मुलाकात की। हाथरस हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हो गई थी। राहुल ने हादसे के बारे में जानकारी ली। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंजू देवी की बेटी ने कहा कि इलाज में जैसी मदद होनी चाहिए वो नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि आप परेशान न हो पूरी मदद की जायेगी।

यह भी पढ़ें- Hathras Stampede SIT Report : ST ने हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी, DM - SP सहित 100 लोगों के बयान दर्ज

यह भी पढ़ें - Hathras Incident Update: हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से राहुल गांधी ने की मुलाकात