Haryana Vijay Sankalp Yatra: हरियाणा विजय संकल्प यात्रा दूसरे दिन जारी, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा दूसरे दिन जारी है। यह यात्रा सुबह करीब साढ़े 11 बजे झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू हुई है जो सोनीपत के 5 हलकों को कवर करते हुए शाम तक गोहाना पहुंचेगी। यात्रा के दौरान ही सोनीपत में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया।

Haryana Vijay Sankalp Yatra: हरियाणा विजय संकल्प यात्रा दूसरे दिन जारी, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

Haryana Vijay Sankalp Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा दूसरे दिन जारी है। यह यात्रा सुबह करीब साढ़े 11 बजे झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू हुई है जो सोनीपत के 5 हलकों को कवर करते हुए शाम तक गोहाना पहुंचेगी। यात्रा के दौरान ही सोनीपत में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता शेर हैं लेकिन RSS वालों में दम नहीं। ये लोग मुझे देखकर छुप जाते हैं। लोकसभा में भी जब मैं भाषण देता हूं तो पीएम नरेंद्र मोदी निकल जाते हैं। मैं बीजेपी, मोदी से नफरत नहीं करता।

राहुल ने पीएम मोदी का किया घेराव

वहीं यात्रा में राहुल ने पीएम मोदी का घेराव किया और उन्हें लेकर पूछा कि गुजरात में अडाणी पोर्ट में ड्रग्स पकड़ी गई, उस पर क्या कार्रवाई की गई, यह हरियाणा की जनता को बताएं। इतना ही नहीं हरियाणा में भाजपा सरकार के परिवार पहचान पत्र (PPP) को राहुल गांधी ने परिवार परेशान पत्र बताया। बता दें कि बीते कल (30 सितंबर) राहुल गांधी की यात्रा अंबाला के नारायणगढ़ से शुरू हुई थी, जो कुरुक्षेत्र के थानेसर में जाकर खत्म हुई थी।

राहुल ने कहा मुझे जितना चाहे रोक लो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा

यात्रा में राहुल ने आगे कहा- ये जितना मुझे रोकना हो तो रोक लो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि वह दिन आएगा, हिंदुस्तान की सरकार मजदूरों, किसानों और गरीबों की सरकार होगी। मेरा मतलब है। मोदी जी इज्जत की बात करते हैं, सम्मान की बात करते हैं। बिना पैसे के इज्जत-सम्मान का मतलब नहीं है। जब उसके जेब में पैसा होगा, तो उसका सम्मान आपको करना ही पड़ेगा। वह हिंदुस्तान चाहता हूं। लड़ाई इसी बात की है।