Crime Branch At Atishi Residence : अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी के घर नोटिस देने पंहुची क्राइम ब्रांच की टीम
रविवार की सुबह दिल्ली क्राइमब्रांच की टीम मंत्री और आप नेता आतिशी के घर अधिकारी विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में नोटिस देनें पंहुची। क्राइम ब्रांच के अधिकारी करीब एक घंटे तक उनके आवास पर रुके रहे।
Crime Branch At Atishi Residence : रविवार की सुबह दिल्ली क्राइमब्रांच की टीम मंत्री और आप नेता आतिशी के घर अधिकारी विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में नोटिस देनें पंहुची। क्राइम ब्रांच के अधिकारी करीब एक घंटे तक उनके आवास पर रुके रहे। आतिशी (AAP Leader Atishi) सुबह ही सीएम केजरीवाल के आवास के लिए निकल गई थीं। जिसी वजह से वो क्राइम ब्रांच टीम से नहीं मिली।
सीएम आवास पंहुचे राघव और आतिशी
आतिशी ने अपनी गैरहाजिरी में ऑफिस के अफसरों ने नोटिस रिसीव करने के लिए कह दिया था। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि क्राइम ब्रांच के अधिकायरियों ने नोटिस दिया या नहीं। बताया जा रहा है कि AAP सांसद राघव चड्ढा (AAP MP Raghav Chadha) के साथ आतिशी सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हैं।
केजरीवाल को भी मिली है नोटिस
बतादें कि इससे पहले क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) की टीम ने शनिवार 3 फरवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली CM (Arvind Kejriwal) को विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में नोटिस देने के लिए दूसरे दिन उनके आावास पर पहुंची है।
ये भी पढ़ें-Crime Branch at Kejriwal Residence : केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम-ब्रांच की टीम, BJP ने की थी शिकायत
गौरतलब हो कि क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार की रात भी केजरीवाल के घर पहुंची थी। हालांकि केजरीवाल ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया था। क्राइम ब्रांच की टीम 3 फरवरी को करीब 5 घंटे तक सीएम आवास पर केजरीवाल का इंतजार करती रही। इसके बाद नोटिस दिया।केजरीवाल से 3 दिन में जवाब मांगा गया है।
BJP पर लगाया था विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप
दरअसल, अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने भाजपा पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए ऑफर (Delhi MLA Horse Trading) करने के आरोप लगाए थे। आतिशी ने कहा था कि BJP दिल्ली में AAP की सरकार गिराना चाहती है। इस मामले में क्राइम ब्रांच दोनों नेताओं से पूछताछ करना चाहती है।