Ghosi Upchunav: अखिलेश यादव ने घोसी के मतदाताओं से की ख़ास अपील, कहा- साइकिल का बटन दबाएं और खुद को जिताएं
Ghosi Upchunav :अखिलेश यादव ने घोसी के मतदाताओं से कहा कि, आज से पहले पूरे देश में यूपी का घोसी कभी भी इतना अधिक चर्चा में नहीं रहा जितना इस समय है। अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ी महंगाई, भ्रष्टाचार व अत्याचार से देश भर की जनता पीड़ित है।
Ghosi Upchunav: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होने वाला है। उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (Samajwadi Party President)अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने घोसी (Ghosi Assembly Elections) के मतदाताओं से एक खास अपील की है। अखिलेश यादव ने घोसी सीट से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील की है। अखिलेश यादव ने घोसी के मतदाताओं से कहा कि, आज से पहले पूरे देश में यूपी का घोसी कभी भी इतना अधिक चर्चा में नहीं रहा जितना इस समय है।
अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा सरकार (BJP government) में बढ़ी महंगाई, भ्रष्टाचार व अत्याचार से देश भर की जनता पीड़ित है। अब देश को लग रहा है कि घोसी की जनता इस बार भाजपा (Bharatiya Janata Party) को हराकर पूरे देश को एक संदेश देगी। घोसी की जनता दल-बदल करने वाले नेताओं को अब खुलकर हराएगी और विधायकों (Member of Legislative Assembly) को खरीदने वाली भाजपा को एक सबक सिखाएगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि, घोसी की जनता उसी को चुनेगी जो दुख-दर्द में उनके साथ खड़ा होता है और जनता के काम भी आता है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि, आज जिस तरह से घोसी में जाति, धर्म-मजहब, दल से परे हर कोई सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह (SP candidate Sudhakar Singh) को जिताने के लिए तैयार है वैसा उत्साह आजतक नहीं देखा गया। अखिलेश यादव ने घोसी की जनता से कहा कि, आप समूह बनाकर एक साथ वोट करने जाएं और किसी के दबाव में न आए। अगर कोई दबाव बनाए तो तुरंत वीडियो बनाकर हमारे कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दें। लेकिन, अपना वोट ज़रूर डालें और याद रखें एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए।
अखिलेश यादव ने घोसी की जनता से अपील करते हुए कहा कि, सिर्फ मतदान (polling day) ही नहीं उसके बाद भी 8 सितंबर को परिणाम आने तक चौकन्ने रहकर अपने डाले गये मतों की चौकसी निगरानी करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही वापस आएं। अखिलेश ने कहा कि इस उपचुनाव में सपा या सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की नहीं बल्कि, असली जीत घोसी की जनता की होगी, इसलिए साइकिल का बटन दबाएं और खुद को जिताएं।