Congress Leaders: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-‘नौ साल में किसी भी सवाल का नहीं दिया जवाब’
Congress Leaders: कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के कहा मोदी साहब कभी सवालों का जवाब नहीं देना चाहते। 9 साल में उन्होंने संसद में किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
Congress Leaders: कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर (Congress leader Manikam Tagore) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने नौ साल के कार्यकाल में सदन में किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने अपने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- मोदी साहब कभी सवालों का जवाब नहीं देना चाहते। 9 साल में उन्होंने संसद (Parliament) में किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर (Congress leader Manikam Tagore) ने एक्स (x) पर पोस्ट के साथ आगामी सत्र के बारे में जानकारी देते हुए लोकसभा द्वारा जारी बुलेटिन (lok sabha bulletin) की एक प्रति भी शेयर की है। जिसमें लिखा था कि 17वीं लोकसभा के 13वें सत्र के दौरान कोई प्रश्नकाल नहीं होगा। इसके साथ ही कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर (Congress leader Manikam Tagore) ने केंद्र की सत्ताधारी सरकार (central government) पर हमला करते हुए कहा, अब विशेष सत्र में भी कोई प्रश्नकाल नहीं होगा। संसद केवल चीयर लीडर नहीं बन सकती।
Modi sahib never wants to answer questions.
In 9 years no question he had answered in parliament…
He never answered any questions from media .
Now in the special Session also NO QUESTION HOUR