Jammu - Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर,ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि जिले के रफीयाबाद इलाके के हादीपोरा गांव में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
Jammu - Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि जिले के रफीयाबाद इलाके के हादीपोरा गांव में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
दोनों आतंकवादियों की नही हुई पहचान
जम्मू-कश्मीर में मारे गए दोनों आतंकवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अधिकारियों ने कहा, "जब सुरक्षाबलों की टीम छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंची तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। परिणाम स्वरूप वहां मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गये हैं।" अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ अब भी जारी है। हाल के दिनों में पूरे जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं। इनमें कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
अन्य आतंकवादियों के लिए ऑपरेशन जारी
वहीं इससे पहले सोमवार की सुबह बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी कमांडर उमर अकबर लोन उर्फ जाफर का एनकाउंटर किया। बताया जा रहा है कि वो पट्टन का रहने वाला था। इसके साथ ही इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। उनकी तलाश के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है।