Floor Test Champai Soren : चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, हेमंत सोरेन भी सदन में रहेंगे मौजूद

फ्लोर टेस्ट के दौरान पूर्व सीएम और बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत सोरेन भी सदन में मौजूद रहेंगे। गौरतलब हो कि सोरेन फिलहाल 5 दिन की ईडी रिमांड पर हैं।

Floor Test Champai Soren : चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, हेमंत सोरेन भी सदन में रहेंगे मौजूद

Floor Test Champai Soren : झारखंड में आज चंपई सोरेन की सरकार का विधानसभा में 11 बजे फ्लोर टेस्ट होगा। झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन का दावा है कि सरकार आसानी से बहुमत हासिल करेगी और वोटिंग में उसके पक्ष में जो नंबर होगा, वह चौंकने वाला होगा। फ्लोर टेस्ट के पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। जिसके बाद चंपई सोरेन अपना बहुमत साबित करेंगे। दूसरी ओर फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए महागठबंधन के सभी विधायक रविवार 4 फरवरी की देर शाम हैदराबाद से रांची वापस आ गए हैं।

हेमंत सोरेन भी रहेंगे मौजूद

वहीं सत्र के दौरान पूर्व सीएम और बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत सोरेन भी सदन में मौजूद रहेंगे। गौरतलब हो कि सोरेन फिलहाल 5 दिन की ईडी रिमांड पर हैं। हालांकि अदालत ने कल उन्हें फ्लोर टेस्ट के दौरान एक घंटे के लिए सदन में उपस्थित होने की इजाजत दी थी। जिसके चलते वो सदन में मौजूद रहेंगे।

40 का आंकडा तय करेगा बहुमत 

बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में विधायकों की संख्या 80 है। दो विधायक गंभीर रूप से बीमार रहने की वजह से सदन में उपस्थित नहीं होंगे। इनमें एक JMM के रामदास सोरेन और दूसरे BJP के इंद्रजीत महतो हैं। ऐसे में सदन में बहुमत साबित करने के लिए जरूरी संख्‍या 40 होगी। सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की संख्या 48 है। 

भाजपा के पास हैं 32 विधायक

वहीं खबर है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के जिन तीन विधायकों सीता सोरेन, लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा को नाराज बताया जा रहा था, उन्होंने भी सरकार के पक्ष में वोटिंग करने की बात कही है। गौरतलब हो कि विपक्षी भाजपा गठबंधन के विधायकों की संख्या 32 है। सत्तारूढ़ गठबंधन ने विधायकों को एकजुट रखने के लिए तीन दिनों तक हैदराबाद के रिजॉर्ट में रखा था। सभी विधायक रव‍िवार शाम हैदराबाद से वापस रांची आए। इन्होंने सीएम आवास में रात्रि विश्राम किया। आज सभी विधायक एक साथ सदन में पहुंचेंगे।