Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार फिर उठाए सवाल, लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। पिछले कुछ दिनों से वे सोशल मीडिया पर आपराधिक घटनाओं का जिक्र कर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। शनिवार को उन्होंने बिहार के लोगों को सतर्क और सावधान रहने की भी सलाह दी।
Tejashwi Yadav : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। पिछले कुछ दिनों से वे सोशल मीडिया पर आपराधिक घटनाओं का जिक्र कर सरकार (Bihar government) पर निशाना साध रहे हैं। शनिवार को उन्होंने बिहार के लोगों को सतर्क और सावधान रहने की भी सलाह दी।
प्रिय बिहारवासियों,
सतर्क, सचेत और सावधान!
बिहार में सरेराह सरेआम सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा कहीं भी, कभी भी किसी को भी गोली मारी जा सकती है। चाकू और बंदूक़ दिखा छिनतई और लूटपाट की जा सकती है।
जंगलराज के बारे में टेलीप्राम्प्टर से रटे-रटाए भाषण पढ़ने वाले प्रधानमंत्री… — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 15, 2024
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर प्रदेश के लोगों को सलाह देते हुए लिखा, "प्रिय बिहारवासियों, सतर्क, सचेत और सावधान। बिहार में सरेराह सरेआम सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा कहीं भी, कभी भी किसी को भी गोली मारी जा सकती है। चाकू और बन्दूक दिखा छिनतई और लूटपाट की जा सकती है।"
बिहार के लोगों सतर्क और सावधान रहें
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तंज कसते हुए आगे लिखा, "जंगलराज के बारे में टेलीप्रॉम्प्टर से रटे-रटाए भाषण पढ़ने वाले प्रधानमंत्री जी, 2005 से पूर्व के इतिहास में जी कर वर्तमान की निर्मम व रिकॉर्डतोड़ आपराधिक घटनाओं पर आंखें मूंदने व चुप्पी साधने वाले मुख्यमंत्री जी (Nitish Kumar) और बयानवीर उपमुख्यमंत्रियों (Samrat Chaudhary) एवं मंत्रियों से पूछना चाहता हूं कि इस जानलेवा गोलीबारी, बमबारी, छिनतई, लूटपाट और हत्याओं वाले कथित 'मंगलराज' का रहनुमा कौन है? अगुआ कौन है और वारिस कौन है?"
बिहार सरकार अपराधियों को दे रही है संरक्षण
उन्होंने इस दौरान राजधानी पटना की 19 आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा, "ये फायरिंग, छिनतई, बैंक लूट और राहगीरों से लूटपाट की घटनाएं केवल अकेले पटना की है। संपूर्ण बिहार की आपराधिक वारदातों को संलग्न करूंगा और बताऊंगा तो बिहार के अपराध का वर्णन करने के लिए आपको कोई “विशेषण” नहीं मिलेगा।" इससे पहले भी पूर्व उप मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर चुके हैं।