Emmanuel Macron: जयपुर पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, आमेर किले का किया दौरा, शाम को करेंगे रोड शो

जयपुर पहुंचने पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल ने एयरपोर्ट पहुंचकर फ्रांसिसी राष्ट्रपति  को रिसीव किया। इसके बाद मैक्रों सबसे पहले आमेर किले पहुंचे।

Emmanuel Macron: जयपुर पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, आमेर किले का किया दौरा, शाम को करेंगे रोड शो

Emmanuel Macron: 2024 गणतंत्र दिवस के अतिथि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2 दिन के राजकीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। दरअसल मैक्रों इस बार गणतंत्र दिवस के लिए विशेष अतिथि हैं। जिसके चलते वो आज पेरिस से दिल्ली न जाकर राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे हैं। जयपुर पहुंचने पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल ने एयरपोर्ट पहुंचकर फ्रांसिसी राष्ट्रपति  को रिसीव किया। इसके बाद मैक्रों सबसे पहले आमेर किले पहुंचे।

पीएम के साथ शाम को रोड शो

PM मोदी आज साढ़े चार बजे जयपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद वो जंतर-मंतर पर जाकर मैक्रों का स्वागत करेंगे। इसके बाद ये दोनों नेता यहां से रोड शो करेंगे। इसके बाद वे हवा महल के सामने चाय पर चर्चा भी करेंगे। रामबाग होटल में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। मैक्रों रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा के लिए स्नाइपर तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैक्रों के रोड शो के लिए जंतर-मंतर से संगानेरी गेट तक करीब पौने दो किलोमीटर का इलाका चुना गया है। जिसके चलते इस के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब हो कि इस क्षेत्र में हेरिटेज भवनों के साथ ही बड़ी और ऊंची बिल्डिंग भी हैं जिनमें से 35 से 40 इमारतों में स्नाइपर तैनात किए गए हैं। इन स्नाइपरों के पास ऑटोमैटिक हथियार हैं और उन्हें एसपीजी लीड करेगी। इसके अलावा थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कमांडोज भी तैनात किए गए हैं।