Coaching Centers Closed: 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग बंद, नई गाइडलाइन जारी

केंद्र सरकार ने उन प्राइवेट कोचिंग सेटर्स को बंद करने का ऐलान कर दिया है जो 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग चलाते हैं।

Coaching Centers Closed: 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग बंद,  नई गाइडलाइन जारी

Coaching Centers Closed: केंद्र सरकार ने उन प्राइवेट कोचिंग सेटर्स को बंद करने का ऐलान कर दिया है जो 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग चलाते हैं। केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए प्राइवेट कोचिंग सेटरों के मालिकों को इस बात की सख्त हिदायद दी है कि अब वो 16 साल से कम उम्र के बच्चों का एडमिशन अपनी कोचिंग में नहीं करेंगे। 

मनमाने फीस पर भी पाबंदी  

गाइडलाइन के अनुसार प्राइवेट कोचिंग सेंटर खोलने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा...साथ ही कोचिंग सेंटर्स किसी छात्र से मनमानी फीस भी नहीं वसूल सकेंगे....ये गाइलाइन देश भर में आईआईटी जेईई और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के बढ़ते सुसाइड मामलों और बेलगाम कोचिंग सेंटर्स की मनमानियों के चलते जारी किया है।

सुरक्षा संबंधी एनओसी होना जरुरी 

वहीं प्रोफेशनल कोर्स के लिए कोचिंग सेंटरों के पास फायर और भवन सुरक्षा संबंधी एनओसी होनी चाहिए....साथ ही मेंटल हेंल्थ से संबंधित डॉक्टर्स की भी सुविधा कोचिंग में होनी चाहिए। 

नियम तोड़ने पर देना होगा जुर्माना

नियम और शर्तों का उल्लंघन करने पर कोचिंग सेटरों को पहली बार 25 हजार, दूसरी बार एक लाख जुर्माना देना होगा तो वहीं तीसरी बार नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने के साथ रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिया जाएगा। 

रिफंड करनी होगी फीस

गाइडलाइन के अनुसार कोचिंग सेंटर्स कोर्स फीस बीच में नहीं बढ़ा सकता तो वहीं अगर किसी छात्र ने पूरी फीस भर दी है लेकिन वो कोर्स को बीच में छोड़ देता है तो कोचिंग सेटर को उस कोर्स की बाकी बची फीस को लौटाना होगा। रिफंड में हॉस्टल और मेस फीस भी शामिल होगी।

5 घंटे से ज्यादा क्लास चलाने पर रोक

केंद्र सरकार ने अपनी गाईडलाइन में ये भी कहा है कि स्कूलों या संस्थानों में एक दिन में 5 घंटे से अधिक क्लासेस नहीं चलेंगी।  अर्ली मार्निंग और लेट नाइट क्लास चलाने पर भी पांबदी होगी। छात्रों और शिक्षकों को वीक ऑफ की सुविधा मिलनी चाहिए साथ ही त्योहारों में कोचिंग सेंटर्स में छुट्टी होनी चाहिए ताकि छात्रों को अपने परिवार से मुलाकात करने का मौका मिल सके।