Manipur News: मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष मेघाचंद्र को ईडी का समन, कांग्रेस ने केंद्र पर बोला हमला
प्रवर्तन निदेशालय एजेंसी यानी ईडी ने मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष के. मेघाचंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है। ईटी ने नोटिस जारी कर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (पीएमएलए) के तहत चल रही जांच के संबंध में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।
Manipur Congress: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) एजेंसी यानी ईडी ने मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष के. मेघाचंद्र सिंह (k. Meghachandra Singh) को नोटिस जारी किया है। ईटी ने नोटिस जारी कर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (पीएमएलए) के तहत चल रही जांच के संबंध में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। मेघाचंद्र को 7 अक्टूबर को दिल्ली ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए।
ईडी के समन पर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। कांग्रेस ने इसे प्रतिशोध, उत्पीड़न और बदले की राजनीति बताया है। कांग्रेस ने कहा कि कीशम मेघचंद्र को मणिपुर हिंसा को लेकर लगातार बोलने के बाद ईडी का समन मिला है।
बदले की राजनीति के तहत मेघाचंद्र को भेजा समन
ईडी के समन को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने कहा कि मेघाचंद्र लगातार आवाज उठा रहे हैं कि नॉन-बायोलॉजिकल पीएम, केंद्रीय गृह मंत्री, मणिपुर के मुख्यमंत्री और बीजेपी ने कैसे मणिपुर को बर्बाद किया है, इसलिए बदले की राजनीति के तहत उन्हें ये नोटिस भेजा गया है। जयराम का कहना है कि ये कार्रवाई मणिपुर में केंद्र सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए है। 17 महीने में नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं गए हैं, ये उनकी विफलता का सबूत है। जो लोग खुद डरे हुए रहते हैं, वे दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस कभी चुप नहीं रहेगी।
मेघचंद्र मे ईडी के समन पर दी प्रतिक्रिया
मेघचंद्र ने ईडी के समन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे बहुत हैरान हैं कि आज उन्हें ईडी का समन मिला। इसे देखकर वे केवल हैरान ही नहीं बल्कि भ्रमित भी हैं। ये सोचकर कि ईडी का समन उन्हें क्यों भेजा गया है।" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रवक्ता निंगोम्बन भूपेंद्र मैतेई ने कहा कि कीशम मेघचंद्र को मोदी सरकार और उनकी एजेंसी मणिपुर के लोगों के लिए सच बोलने से रोक नहीं सकती है। हम इसके लिए अदालत में न्यायिक रूप से लड़ेंगे। साथ ही भूपेंद्र मैतेई ने बताया कि वे ईडी के समन को अदालत में चुनौती देंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पहले कहा था कि मेघचंद्र को ईडी का समन मिला था। उन्होंने कहा कि मेघचंद्र मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के खिलाफ बोल रहे थे।
मणिपुर हिंसा के पूरे हुए 500 दिन
मणिपुर में कुकी-मैतेई (cookie meitei) के बीच चल रही हिंसा को लगभग 500 दिन हो गए। इस दौरान 237 मौतें हुईं, 1500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए और 60 हजार लोग अपने घर छोड़कर रिलीफ कैंप में रह रहे हैं। करीब 11 हजार एफआईआर दर्ज की गईं और 500 लोगों को अरेस्ट किया गया। इस दौरान महिलाओं की न्यूड परेड, गैंगरेप, जिंदा जलाने और गला काटने जैसी घटनाएं हुईं। अब भी मणिपुर दो हिस्सों में बंटा हुआ हैं। पहाड़ी जिलों में कुकी हैं और मैदानी जिलों में मैतेई। दोनों के बीच सरहदें खिचीं हैं, जिन्हें पार करने का मतलब है मौत।