Vastu Tips: क्या आपका मन काम में नहीं लगता, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
किसी भी काम को अच्छी तरह से करने के लिए जरूरी है कि उसमें मन लगाया जाए। हालांकि, कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि उनका काम में मन ही नहीं लगता है।
Vastu Tips: किसी भी काम को अच्छी तरह से करने के लिए जरूरी है कि उसमें मन लगाया जाए। हालांकि, कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि उनका काम में मन ही नहीं लगता है। जब भी वो किसी काम को करना शुरू करते हैं तो उनका मन इधर-उधर भटकने लगता है। ऐसे में काम में फोकस नहीं हो पाता और व्यक्ति गलतियां करने लगता है। जिसका सीधा असर हमारी जिंदगी पर पड़ने लगता है तो ऐसे में आपको वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे छोटे छोटे उपाय हैं जिन्हें अपना कर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
जरूर चेक करें खिड़की-दरवाजे
अगर आपको ये महसूस होने लगा है कि आपका मन अपने काम में नहीं लग रहा तो या मन बार-बार दूसरी ओर भटक रहा है तो ऐसे में आपको अपने घर के खिड़की-दरवाजे जरूर चेक करने चाहिए। अगर आपके घर के खिड़की-दरवाजे खुलने और बंद होने पर आवाज करते हैं तो इससे आपका ध्यान भटकता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों की ऑयलिंग करें, जिससे उनमें से आवाज ना आए।
दक्षिण-पश्चिम दिशा में चेहरा करके न बैठें
घर में आप किस दिशा में मुख करके बैठते हैं, इस पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर अक्सर काम करते हुए या फिर घर में उठते-बैठते आपका मुख ज्यादातर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रहता है तो इससे भी व्यक्ति का मन काम में नहीं लगता है। ऐसे में व्यक्ति को बेवजह तनाव रहता है।
घर की ऑक्सीजन सप्लाई पर ध्यान दें।
अगर आपको ऐसा लगता है कि घर के सभी सदस्य अक्सर तनाव में रहते हैं या फिर उनका काम में मन नहीं लगता है तो आपको घर में ऑक्सीजन की सप्लाई पर ध्यान देना चाहिए। घर के खिड़की-दरवाजे खोल कर रखें। ऐसा करने से ऑक्सीजन का प्रवाह सही नहीं होता है, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा नहीं आ पाती है। दरवाजों की दिशा का भी ठीक होना जरूरी
अगर आपको काम में अपना ध्यान लगाने में समस्या महसूस हो रही है तो ऐसे में आपको अपने घर व ऑफिस में रखी फाइलों को एक बार चेक जरूर करना चाहिए। कई बार जरूरी फाइलें भी इधर-उधर बिखरी हुई होती हैं और उन पर धूल-मिट्टी होती है। इससे भी नेगेटिविटी क्रिएट होती है और व्यक्ति का काम में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है। इन छोटे छोटे उपायों को अगर आप अपने रूटीन में शामलि करेंगे तो काफी हद तक इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।