Abhishek bachhan birthday: ऐसा हीरो जो फ्लॉप होने के बाद भी है हिट, जिसको कोई नहीं करना चाहता था लांच
अभिषेक ग्रेजुएशन के लिए बॉस्टन यूनिवर्सिटी गए थे, लेकिन डिग्री पूरी करने से पहले ही पढ़ाई छोड़कर मुंबई वापस लौट आए। दरअसल,1999 के आसपास अमिताभ बच्चन बेहद बुरे दौर से गुजर रहे थे और दिवालिया हो गए थे। उनकी कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर्ज में डूब गई थी इसके बाद अभिषेक वापस मुंबई आ गए और फिल्म मेजर साब के प्रोडक्शन का काम देखने लगे।
Abhishek bachhan birthday: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन आज 48 साल के हो गये है। उनका जन्म सदी के महानायक के घर हुआ था। फिल्मी घराने में जन्में अभिषेक को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। उनके दादा हरिवंश राय बच्चन बड़े कवि तो माता और पिता दोनों ही फिल्म जगत के नामी सितारे है। लोगों का मानना है कि इस एक्टर को जिंदगी में कभी स्ट्रगल नहीं करना पड़ा मगर,ऐसा नहीं है। इंडस्ट्री में कदम रखने और पहली फिल्म में काम करने के लिए इस एक्टर को खूब पापड़ बेलने पड़े।
फिल्मों पाने के लिए किया स्ट्रगल
अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 को मुंबई में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के घर हुआ। वह अमिताभ बच्चन की दूसरी संतान हैं वो कहते है न जब भी कोई सुपरस्टार का बेटा सिनेमा में कदम रखता है तो उससे खूब उम्मीदें की जाती हैं। हालांकि, हर सितारा अपने साथ एक अलग अंदाज लेकर आता है। अभिषेक बच्चन के साथ भी कुछ ऐसा ही है अभिषेक ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया। जब वो महज 9 साल के थे तो उन्हें डिस्लेक्सिया नामक बीमारी हो गई। इस बीमारी से पीड़ित बच्चों स्लो लर्नर होते हैं और जल्दी कोई चीजें नहीं सीख पाते हैं।
पिता के दिवालिया होने पर छोड़ी पढ़ाई
वहीं बात करें अगर उनकी क्वालिफिक्शन की तो अभिषेक की पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल, बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई। इसके अलावा वो दिल्ली के वसंत विहार और स्विट्जरलैंड के एग्लान कॉलेज में भी पढ़े हैं। फिर वो ग्रेजुएशन के लिए बॉस्टन यूनिवर्सिटी भी गए थे, लेकिन डिग्री पूरी करने से पहले ही पढ़ाई छोड़कर मुंबई वापस लौट आए। दरअसल,1999 के आसपास अमिताभ बच्चन बेहद बुरे दौर से गुजर रहे थे और दिवालिया हो गए थे। उनकी कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) कर्ज में डूब गई थी इसके बाद अभिषेक वापस मुंबई आ गए और फिल्म मेजर साब के प्रोडक्शन का काम देखने लगे। वो सेट पर छोटे-मोटे काम भी करते थे जैसे चाय बनाना, लाइटिंग देखना आदि। इसी दौरान अभिषेक को फिल्मों में दिलचस्पी हो गई और उन्होंने एक्टर बनने का फैसला ले लिया, लेकिन आगे उनका सफर आसान नहीं था।
अभिषेक को कोई नही करना चाहता था लॉन्च
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि ‘मैं हमेशा से ही मूवी स्टार बनना चाहता था इसलिए मैंने कई डायरेक्टर्स से मुलाकात की, पर उनमें से कोई भी अमिताभ बच्चन के बेटे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता था। फिर एक दिन मैं पापा के साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पहुंचा, जहां से मेरी लाइफ चेंज हो गई।’मैंने उस अवॉर्ड फंक्शन में वो शेरवानी पहनी जो मैंने कुछ साल पहले बहन श्वेता की शादी में पहनी थी।’ उस साल फिल्म डायरेक्टर जेपी दत्ता को फिल्म बॉर्डर के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था और जब वो स्टेज से नीचे उतर रहे थे तब उन्होंने मुझे देखा। दो दिन बाद उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया और फिर मुझे फिल्म ऑफर की।’ ये फिल्म ‘रिफ्यूजी’ थी जो कि साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिषेक के अपोजिट करीना कपूर ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को पसंद तो किया गया, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही।
लगातार फ्लॉप हुई फिल्में
करीना कपूर के साथ रिफ्यूजी करने के बाद अभिषेक बच्चन को एक के बाद एक कई फिल्में की लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गईं। उन्होंने एक या दो-तीन नहीं बल्कि बैक-टू-बैक 15 फ्लॉप फिल्में दी थीं, जिसमें तेरा जादू चल गया, ढाई अक्षर प्रेम के, बस इतना सा ख्वाब है, हां मैंने भी प्यार किया, शरारत , मैं प्रेम की दीवानी, और 'एलओसी- कारगिल' समेत नाम शामिल हैं। अभिषेक बच्चन के लिए शुरू के चार साल बहुत निराशाजनक रहे। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगाने के बाद साल 2004 अभिनेता के लिए खास रहा, क्योंकि इस साल उन्होंने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म दी थी।
उनकी पहली हिट फिल्म थी धूम, इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा, बिपाशा बसु, एशा देओल भी लीड रोल में थे। धूम के बाद अभिषेक बच्चन के लड़खड़ाते करियर को संभलने का मौका मिला। वहीं इंडस्ट्री में थोड़ा और पैर जमाने में मदद मिली फिल्म बंटी और बबली से। यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिर तो मानो अभिषेक की किस्मत चमक उठी। उन्होंने सरकार, दस, ब्लफमास्टर, कभी अलविदा ना कहना, धूम 2, गुरु, सरकार राज, दोस्ताना, पा, बोल बच्चन, धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। पा फिल्म के लिए अभिषेक को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
इन कारणों से टूट गई थी सगाई
अभिषेक की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चर्चें होते है। अभिषेक का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ा था। सिर्फ लव अफेयर ही नहीं बल्कि एक एक्ट्रेस के साथ तो अभिषेक बच्चन सात फेरे भी लेने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से उनका रिश्ता टूट गया। एक समय था जब अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर एक-दूसरे पर फिदा थे, दोनों की प्यार की कहानियों के खूब चर्चे होते थे। एक्टर्स के परिवार वाले भी उनकी शादी करवाना चाहते थे, इतना ही नही करिश्मा और अभिषेक की सगाई भी हो गई लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं।
रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा की मां को अभिषेक की फ्लॉप फिल्में खलने लगी थी, उन्हें लग रहा था कि अगर उनकी फिल्में नही चली तो उनकी बेटी का फ्यूचर कैसे होगा। इन कारणों से ही दोनों की सगाई टूट गई थी। करिश्मा के अलावा अभिषेक का नाम एक्ट्रेस रानी मुखर्जी संग भी जुड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच भी दोस्ती से बढ़कर रिश्ता रहा है। हालांकि दोनों ने कभी इसे पब्लिक नहीं होने दिया। अभिषेक और रानी फिल्म कभी अलविदा ना कहना, बंटी और बबली, युवा जैसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान काफी करीब आ गए थे, लेकिन आखिर में दोनों की राहें अलग हो गई। इसके बाद उनकी जिंदगी में दीपानिता शर्मा की एंट्री हुई, अभिषेक का नाम एक्ट्रेस दीपनिता के साथ भी जुड़ा था। अभिषेक औऱ दीपानिता ने लगभग एक-दूसरे को करीब 10 महीने तक डेट भी किया था लेकिन इसके बाद दोनों जुदा हो गए थे।
मिस वर्ल्ड से हुआ प्यार
वहीं इसके बाद अभिषेक की जिंदगी में एंट्री हुई 1994 की मिस वर्लड ऐश्वर्या राय की, ऐश की खूबसूरती पर अभिषेक अपना दिल हार बैठे थे। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी की शुरूआत साल 2000 में हुई थी। दोनों की मुलाक़ात और दोस्ती की शुरूआत फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम से’ ही हो गई थी। इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के बाद ऐश्वर्या राय ने साल 2003 में आई फिल्म ‘कुछ ना कहो’ में अभिषेक बच्चन के साथ काम किया।
इसके बाद 2006 में ‘उमराव जान’ में भी दोनों एक साथ दिखाई दिए। फिर जब ‘धूम 2’ में एक बार फिर ऐश्वर्या और अभिषेक ने साथ काम किया और यह भी तय कर लिया कि अब जिंदगी साथ गुज़ारनी है। अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी देश की सबसे यादगार शादियों में से एक रही है। क्योंकि दोनों की शादी में कुंडली दोष ने बड़ी अड़चन पैदा की थी। इसलिए अभिषेक से पहले ऐश की एक पेड़ से शादी कराई गई थी। हालांकि तमाम अड़चनों के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या साल 2007 में 20 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए।
अमिताभ ने पानी की तरह बहाया था पैसा
दोनों की शादी में अमिताब बच्चन ने पानी की तरह पैसा बहाया था। अमिताभ ने अपने लाडले बेटे की शादी में करीब 40 करोड रुपये खर्चे थे। ये शादी उस समय की सबसे महंगी शादियों में शुमार है। वहीं 2011 में अभिषेक और ऐश्वरया एक प्यारी सी बेटी के पेरेंटस बने उनकी बेटी का नाम अराध्या बच्चन है। लंबे समय तक पर्दे से दूर रहने के बाद अभिषेक के उतार-चढ़ाव भरे फिल्मी करियर में OTT थोड़ी राहत लेकर आया। उन्होंने वेबसीरीज ‘ब्रीद’ से OTT डेब्यू किया था।
वहीं वो इस वेबसीरीज के दूसरे सीजन में भी नजर आए थे। 2021 में फिल्म बिग बुल में उन्होंने हर्षद मेहता की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वो लूडो, बॉब बिस्वास,दसवीं जैसी फिल्मों में दिखे जो OTT पर रिलीज हुई थीं। इन सभी में अभिषेक के एक्टिंग टैलेंट की तारीफ हुई थी। उन्हें 2022 में हुए फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स में बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड मिला था। वहीं अभिषेक जल्द ही अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म गुलाब जामुन में नजर आने वाले है। उनकी पिछली फिल्म घूमर तो फ्लॉप हो गई थी, लेकिन उनकी ये आने वाली फिल्म कैसी रहेगी ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।