Bahraich News: बहराइच में एक और भेड़िया पकड़ा गया, अब तक 4 नरभक्षी पिंचरे में किये गए कैद
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके से गुरुवार को एक और नरभक्षी भेड़िए को पकड़ा गया है। पिछले कई दिनों से नरभक्षी भेड़ियों के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। लोग बेहद डरे हुए हैं। इस बीच अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुके हैं।
Bahraich News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले के महसी इलाके से गुरुवार को एक और नरभक्षी भेड़िए को पकड़ा गया है। पिछले कई दिनों से नरभक्षी भेड़ियों के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। लोग बेहद डरे हुए हैं। इस बीच अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुके हैं।
आज एक और भेड़िया पकड़ा गया
वन विभाग (forest department) की टीम ने गुरुवार को एक और नरभक्षी भेड़िए को पिंजरे में कैद कर लिया। भेड़िए का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे गोरखपुर चिड़ियाघर (Gorakhpur Zoo) भेजने की तैयारी की जा रही है। वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि आज एक और नरभक्षी भेड़िए को पकड़ लिया गया है। वो स्वस्थ है। इससे पहले पकड़े गए 3 भेड़ियों को चिड़ियाघर भेजा जा चुका है। अब इस भेड़िए को भी गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा जाएगा।
भेड़ियों के हमले में कई लोगों की मौत
वन संरक्षक रेनू सिंह (Forest Conservator Renu Singh) ने कहा कि यह बहुत बड़ी समस्या है कि गांव के लोगों के ऊपर नरभक्षी भेड़िए हमला कर रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। वन विभाग की स्पेशल टीम को नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगाया गया है। अब तक कुल 4 नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है और बाकी 2 नरभक्षी भेड़ियों को पकड़े जाने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए कुल 11 टीमें लगाई गई हैं। वो ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी कर रहे हैं और उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार को दिया जा रहा मुआवजा
वहीं, वन मंत्री अरुण सक्सेना (Forest Minister Arun Saxena) ने गांव के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वसन दिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मुआवजा भी दिया जा रहा है। वन विभाग ने गांव के लोगों से सावधान रहने की भी अपील की जा रही है। इस बीच सरकार की तरफ से गांव में पर्याप्त बिजली और सुलभ शौचालय के इंतजाम किए गए हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस और वन विभाग की टीम मौजूद है।