Dehradun News: देहरादून स्मार्ट सिटी के प्रबंधक मंडल की बैठक हुई, कमिश्नर गढ़वाल ने की अध्यक्षता
देहरादून स्मार्ट सिटी के प्रबंधक मंडल की 27वीं बैठक देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यालय में कमिश्नर गढ़वाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी देहरादून स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने प्रबंधक मंडल के सामने रखी।
Dehradun News: देहरादून स्मार्ट सिटी के प्रबंधक मंडल की 27वीं बैठक देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यालय में कमिश्नर गढ़वाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी देहरादून स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने प्रबंधक मंडल के सामने रखी।
बैठक में देहरादून से एयरपोर्ट रूट पर चलने वाली बस के किराए को सामान्य किराए में परिवर्तित किए जाने हेतु बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किए गए परेड ग्राउंड को एमडीडीए को हस्तांतरित करने हेतु भी निर्देश दिए गए।
कमिश्नर गढ़वाल द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि आगामी इन्वेस्टर्स मीट को देखते हुए नगर निगम, एमडीडीए एवं स्मार्ट सिटी अपने समस्त कार्य समन्वय स्थापित करते हुए 30 नवंबर से पहले पूर्ण कर ले। बैठक में विनय शंकर पांडे, कमिश्नर गढ़वाल, राम सिंह, उप सचिव, भारत सरकार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी सोनिक, एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, नगर निगम आयुक्त मनुज गोयल सहित अन्य उपस्थित रहे।