Sanjay singh arrest: संजय सिंह को 5 दिन की ईडी की रिमांड , केजरीवाल बोले-ये सारे झूठ
दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद उन्हे आज कोर्ट मे पेश किया गया । दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
Sanjay singh arrest: राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Aam Aadmi Party leader Sanjay Singh) को दिल्ली शराब घोटाला मामले (liquor scam case) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद रिमांड में लेने के लिए ईडी आज गुरुवार को आप नेता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया।
संजय सिंह को 5 दिन की ईडी की रिमांड मिली
सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) को कोर्ट ने ईडी से पांच दिन की रिमांड दी है। इससे पहले संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि, फैसला अभी सुरक्षित है, अभी परिणाम आ जाएगा। मेरा अनुमान है कि रिमांड 1 हफ्ते की होगी।
सीएम केजरीवाल ने कही ये बात
सासंद संजय सिंह की गिरफतारी पर सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि "ये लोग सारे झूठे केस लगा रहे हैं। इतने केस लगा लिए, इतनी जांच कर ली लेकिन कुछ निकलता तो है नहीं। इस जांच-जांच के खेल में सबका समय खराब होता है।"
आप कार्यक्रताओं से पुलिस की भिडंत
आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है इस दौरान आप कार्यक्रता पुलिस से उलझ गए और दोनों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। इससे पहले संजय सिंह के सरकारी आवास के बाहर जुटे आप कार्यकर्ता ने नारे लगाते हुए कहा, "जब-जब मोदी डरता है ईडी को आगे करता है”, बता दें कि दिल्ली के अलावा, मुंबई और पुणे में भी आप कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।