G-20 Summit 2023 India: G20 में पीएम मोदी के संबोधन के दौरान नेमप्लेट पर लिखा था 'भारत'

G-20 Summit 2023 India: जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक में पीएम मोदी के सामने रखी प्लेट पर इंडिया की जगह BHARAT लिखा हुआ दिखा

G-20 Summit 2023 India: G20 में पीएम मोदी के संबोधन के दौरान नेमप्लेट पर लिखा था 'भारत'

G-20 Summit 2023 India: दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन भाषण दिया,उद्घाटन भाषण में मोदी ने विश्व नेताओं का स्वागत किया और मोरक्को में आए भूकंप पर दुख व्यक्त किया। इन दिनों देश में इंडिया v/s भारत को लेकर तगड़ी बहस चल रही है, और कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जा सकता है। आज G20 सम्मेलन की बैठक में पीएम मोदी के सामने रखी प्लेट पर इंडिया की जगह BHARAT लिखा हुआ दिखा।

कब शुरु हुई थी बहस

ये बहस तब शुरु हुई थी जब राष्ट्रपति भवन से जी 20 रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र में 'प्रेजिडेंट ऑफ़ इंडिया' के बजाय 'प्रेजिडेंट ऑफ़ भारत' लिखा था जिसके बाद बाद विवाद खड़ा हो गया था, जिससे इन अटकलों को बल मिला कि केंद्र आधिकारिक रूप से देश का नाम इंडिया से भारत कर सकता है। 

इस बहस में क्या था कांग्रेस का कहना 

शुक्रवार को बेल्जियम ब्रसेल्स(belgium brussels) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए,कांग्रेस नेता राहुल गांधी(rahul gandhi) ने नाम परिवर्तन विवाद पर बात करते हुए इसे"ध्यान भटकाने वाली रणनीति"कहा और कहा, राहुल ने कहा की ये घबराहट में उठाया जा रहा कदम है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge) शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लिए हमने गठबंधन बनाया है, और उसे इंडिया नाम दिया है। खड़गे ने कहा,"जैसे ही हमने ये नाम रखा,वैसे ही बीजेपी के लोग घबरा गए हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की,"उम्मीद और विश्वास का नया नाम भारत,दरअसल किसी देश की आधिकारिक बैठक होती है तो उसके प्रतिनिधि के सामने प्लेट पर उस देश का नाम भी लिखा होता है,जिससे पता चलता है कि बैठक में मौजूद व्यक्ति इस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है।