Parliament Special Session: विपक्ष ने पूंछा संसद के विशेष सत्र का एजेंडा, पीएम मोदी को पत्र लिखेंगी सोनिया गांधी
Parliament Special Session: कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी इन 24 पार्टियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगी। सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एजेंडा जानने की कोशिश करेंगी, साथ ही कुछ जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा करेंगी।
Parliament Special Session: कांग्रेस (Congress) समेत इंडिया गठबंधन (India Alliance) में शामिल 28 पार्टियों में से 24 पार्टियां संसद के विशेष सत्र में शामिल होंगी। कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) इन 24 पार्टियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखेंगी। सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एजेंडा (Agenda) जानने की कोशिश करेंगी, साथ ही कुछ जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा करेंगी। संसद के विशेष सत्र (special session of parliament ) में शामिल होने का निर्णय इंडिया गठबंधन (India Alliance) के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने बैठक के दौरान किया। यह बैठक मंगलवार शाम को मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) के घर पर की गई। इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन (Congress President Mallikarjun Kharge) खड़गे समेत कई सांसद शामिल हुए।
संसद के विशेष सत्र में शामिल होंगी 'इंडिया' गठबंधन की 24 पार्टियां
जानकारी के मुताबिक, बैठक में निर्णय लिया गया कि, कांग्रेस 18 से 22 सितंबर तक बुलाई गई विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेगी। संसदीय रणनीति समूह की बैठक के दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी सांसदों ने सकारात्मक एजेंडे के साथ विशेष सत्र में भाग लेने का फैसला किया। विशेष सत्र के एजेंडे के लिए सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगी। और वह प्रधानमंत्री को कई मुद्दों पर चर्चा की विपक्ष की मांग से अवगत कराएंगी। इसके साथ ही 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) में शामिल पार्टियां संविधान से अंग्रेजी के 'इंडिया' शब्द को हटाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगी।
18 से 22 सितंबर तक रहेगा संसद का विशेष सत्र
जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी की पीएम मोदी( pm modi) को पत्र लिखने की योजना का विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) के सभी दलों के नेताओं ने समर्थन किया है। गौरतलब है कि मंगलवार रात खड़गे के आवास पर हुई बैठक में मौजूद इंडिया गठबंधन (India Alliance) के सांसदों ने मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों द्वारा इंडिया की बजाय भारत का उपयोग करने के कुछ प्रयासों पर भी चर्चा की। मंगलवार को जी20 G-20) के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें द्रौपदी मुर्मू को अंग्रेजी में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' ('President of India') की बजाय 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' ('President of Bharat’) लिखा गया था।
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) की पिछली दो बैठकों में निर्णय लिया गया कि इंडिया गठबंधन अडाणी समूह और जेपीसी की मांग, मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, मणिपुर की स्थिति, आर्थिक, राजनीतिक और विदेशी मुद्दों को उठायेगा। कांग्रेस (Congress) समेत इंडिया गठबंधन (India Alliance) में शामिल 28 पार्टियों में से 24 पार्टियां संसद के विशेष सत्र में शामिल होंगी। कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) इन 24 पार्टियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखेंगी। सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एजेंडा (Agenda) जानने की कोशिश करेंगी, साथ ही कुछ जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा करेंगी। संसद के विशेष सत्र (special session of parliament ) में शामिल होने का निर्णय इंडिया गठबंधन (India Alliance) के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने बैठक के दौरान किया। यह बैठक मंगलवार शाम को मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) के घर पर की गई। इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन (Congress President Mallikarjun Kharge) खड़गे समेत कई सांसद शामिल हुए।
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी सांसद विशेष सत्र में होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक, बैठक में निर्णय लिया गया कि, कांग्रेस 18 से 22 सितंबर तक बुलाई गई विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेगी। संसदीय रणनीति समूह की बैठक के दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी सांसदों ने सकारात्मक एजेंडे के साथ विशेष सत्र में भाग लेने का फैसला किया। विशेष सत्र के एजेंडे के लिए सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगी। और वह प्रधानमंत्री को कई मुद्दों पर चर्चा की विपक्ष की मांग से अवगत कराएंगी। इसके साथ ही 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) में शामिल पार्टियां संविधान से अंग्रेजी के 'इंडिया' शब्द को हटाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगी।
जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी की पीएम मोदी( pm modi) को पत्र लिखने की योजना का विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) के सभी दलों के नेताओं ने समर्थन किया है। गौरतलब है कि मंगलवार रात खड़गे के आवास पर हुई बैठक में मौजूद इंडिया गठबंधन (India Alliance) के सांसदों ने मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों द्वारा इंडिया की बजाय भारत का उपयोग करने के कुछ प्रयासों पर भी चर्चा की। मंगलवार को जी20 G-20) के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें द्रौपदी मुर्मू को अंग्रेजी में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' ('President of India') की बजाय 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' ('President of Bharat’) लिखा गया था।
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) की पिछली दो बैठकों में निर्णय लिया गया कि इंडिया गठबंधन अडाणी समूह और जेपीसी की मांग, मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, मणिपुर की स्थिति, आर्थिक, राजनीतिक और विदेशी मुद्दों को उठायेगा।