Hemant Soren Meets PM Modi : पीएम मोदी से मिले झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली में हुई मुलाकात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात सोमवार को पीएम आवास पर हुई। बताया जा रहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात थी।

Hemant Soren Meets PM Modi : पीएम मोदी से मिले झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली में हुई मुलाकात

Hemant Soren Meets PM Modi : झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand CM ) हेमंत सोरेन ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। यह मुलाकात सोमवार को पीएम आवास (Delhi PM residence) पर हुई। बताया जा रहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री (Hemant Soren) बनने के बाद यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात थी। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने राज्य के विकास पर चर्चा की।  उनकी मुलाकात की तस्वीरें पीएमओ के सोशल मीडिया हैंडल पर जारी की गई हैं।

पीएम आवास पर हुई मुलाकात

हेमंत सोरेन ने भी अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट करते हुए इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब झारखंड में विकास (Development in Jharkhand) के कई मुद्दे चर्चा में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुलाकात (Hemant Soren Meets PM Modi) के दौरान झारखंड के विकास संबंधित विषयों पर सामान्य चर्चा हुई होगी। हालांकि, मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर बात हुई, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

झारखंड के विकास संबंधित मुद्दों पर हुई बात

4 जुलाई को सीएम पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात थी। सोरेन आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से भी मिलने वाले हैं। इसके पहले उन्होंने शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उसके बाद दिल्ली के सीएम (CM Arvind Kejriwal wife) अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के दौरान उनकी पत्नी और झामुमो की विधायक कल्पना सोरेन भी साथ रहीं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी करेंगे मुलाकात

हेमंत सोरेन शनिवार से ही झारखंड से बाहर हैं। उन्होंने रविवार को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर (Baba Vishwanath Temple) और विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी (Vindhyachal Temple) की पूजा-अर्चना की थी। बता दें कि सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। करीब पांच महीने तक जेल में रहने के बाद 28 जून को उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। जेल से बाहर आने के बाद सातवें दिन 4 जुलाई को उन्होंने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली।

ये भी पढ़ें..

Hemant Soren in Varanasi : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना के साथ किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन