Delhi News: दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

Delhi News: बुधवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate in Delhi) फ्लाईओवर के पास दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे जाने की घटना सामने आई है। जिसके बाद पुलिस (Delhi Police) ने उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने नारों को मिटा दिया है।

Delhi News: दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास दीवारों पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे

Delhi News: बुधवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate in Delhi) फ्लाईओवर के पास दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे जाने की घटना सामने आई है। जिसके बाद पुलिस (Delhi Police) ने उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने नारों को मिटा दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें दीवारों पर खालिस्‍तान समर्थक नारे लिखे देखे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,"वीडियो में दिख रहे साइनेज बोर्ड के अनुसार, उत्तरी जिले के इलाके में व्यापक तलाशी शुरू की गई और सीलमपुर से कश्मीरी गेट की ओर आने वाले युधिष्‍ठर सेतु फ्लाईओवर पर भित्तिचित्र पाए गए।" पुलिस अधिकारी ने कहा," प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है।"

इससे पहले,  27 अगस्त को मेट्रो (metro station in delhi) को करीब पांच स्टेशन की दीवीरों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिख गए थे। इस मामले में पुलिस (Delhi Police) ने पंजाब से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान प्रितपाल सिंह उर्फ काका (30) और उसके सहयोगी राजविंदर उर्फ काले के रूप में हुई थी, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन एसएफजे (terrorist organization SFJ) से जुड़े हैं। उन्हें एसएफजे हैंडलर गुरपतवंत सिंह पन्नून ने नौकरी के लिए 7,000 अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया था।