Priyanka Gandhi ED Chargesheet: मनी लॉड्रिंग से जुड़े मामले में सामने आया प्रियंका गांधी का नाम
प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े एक मामले में दायर चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम शामिल किया है
Priyanka Gandhi ED Chargesheet: कांग्रेस की सीनियर नेता और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) ने हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े एक मामले में दायर चार्जशीट में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का नाम शामिल किया है। इसी के साथ चार्जशीट में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) का नाम भी शामिल है। हालांकि जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को चार्जशीट में आरोपी नहीं बताया गया है। बता दें कि ये पहली बार है जब ईडी ने इस मामले में प्रियंका गांधी का नाम अपनी चार्जशीट में शामिल किया है।
क्या है पूरा मामला
ED के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा और उनकी पत्नी प्रियंका गांधी ने दिल्ली के एक रियल एस्टेट कारोबारी के जरिए हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन खरीदी थी। ईडी ने बताया कि दिल्ली के इसी रियल स्टेट कारोबारी ने NRI सीसी थंपी को भी जमीनें बेची थीं। ED ने ये भी दावा किया है कि रॉबर्ट वाड्रा और थंपी के पुराने रिश्ते हैं। और दोनों साथ मिलकर कई बिजनेस भी करते हैं। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, मामला भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़ा है।