Swachh Sarvekshan 2023: स्वच्छता के मामले में सातवीं बार इंदौर बना नंबर-1, सूरत को भी मिला पहला स्थान
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्यप्रेदश का नाम अव्वल दर्जे पर है। स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर सातवीं बार पहले स्थान रहा। सफाई के मामले में मध्यप्रदेश राज्य और इस राज्य का शहर इंदौर भारत में स्वच्छ शहरों का पर्याय बन चुका है।
Swachh Survekshan 2023: स्वच्छता को लेकर देश में कई सारे अभियान चलाए जा रहे हैं तो वहीं इसके लिए देश के राज्यों और उनके शहरों को अवॉर्ड भी दिया जाता है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्यप्रेदश का नाम अव्वल दर्जे पर है। स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर सातवीं बार पहले स्थान रहा। सफाई के मामले में मध्यप्रदेश राज्य और इस राज्य का शहर इंदौर भारत में स्वच्छ शहरों का पर्याय बन चुका है। देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर
राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का अवार्ड मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव को दिया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ टीम इंदौर की तरफ से ये अवॉर्ड लेने पहुंचे। बता दें कि सबसे स्वच्छ शहर और राज्य की लिस्ट में इंदौर पहले और मध्य प्रदेश दूसरे पर है।
गुजरात का सूरत भी है नंबर वन
इस बार स्वच्छता की दृष्टि से इंदौर के साथ-साथ गुजरात का सूरत शहर भी पहले स्थान पर है। ऐसा पहली बार हुआ है जब स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में दो शहरों को पहला स्थान मिला हो। इंदौर के अलावा अब गुजरात राज्य का सूरत शहर भी संयुक्त रूप से भारत का सबसे साफ-सुथरा शहर बन गया है। वहीं सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड हासिल करने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर ट्वीट कर इस उपलब्धि की जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि इंदौर ने लगातार सातवीं बार ये सम्मान हासिल किया है।
दूसरा सबसे स्वच्छ राज्य- मध्य प्रदेश
भारत के सबसे स्वच्छ शहर के मामले में इंदौर तो वहीं देश के सबसे स्वच्छ राज्य के मामले में मध्य प्रदेश को दूसरा सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है। वहीं देश के सबसे स्वच्छ राज्य की लिस्ट में महाराष्ट्र का नाम पहले स्थान पर है। साथ ही छत्तीसगढ़ देश का तीसरा सबसे स्वच्छ बन गया है।