Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स ने वापस लिया हाफ-डे वर्क का फैसला, 22 जनवरी को सामान्य रहेंगी सभी सेवाएं

एम्स ने इस संबंध में ज्ञापन जारी किया है। एम्स ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि निर्बाध और सतत रोगी देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए सोमवार यानि 22 जनवरी को सभी नैदानिक सेवाएं खुली रहेंगी।

Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स ने वापस लिया हाफ-डे वर्क का फैसला, 22 जनवरी को सामान्य रहेंगी सभी सेवाएं

Delhi AIIMS: राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) यानि एम्स में 22 जनवरी को रोज की तरह सारी सेवाएं जारी रहेंगी। एम्स ने इस संबंध में ज्ञापन जारी किया है। एम्स ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि निर्बाध और सतत रोगी देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए सोमवार यानि 22 जनवरी को सभी नैदानिक सेवाएं खुली रहेंगी। 

एम्स ने जारी किया नया ज्ञापन

इससे पहले 20 जनवरी को दिल्ली एम्स ने घोषणा की थी कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर अस्पताल दोपहर 230 बजे तक बंद रहेगा। संस्थान ने अपने आदेश में कहा था कि सोमवार को आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। अब नए आदेश के मुताबिक ओपीडी समेत सभी रोगी देखभाल सेवाएं सोमवार को सामान्य रूप से चालू रहेंगी। 

एम्स में जारी रहेंगी सभी सेवाएं

एम्स नई दिल्ली ने 22 जनवरी को केंद्र सरकार (Central government) के कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आधे दिन यानि दोपहर 2:30 बजे तक बंद रखने के संबंध में रविवार को एक कार्यालय ज्ञापन जारी किया। एम्स के कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है, ऊपर उद्धृत विषय पर दिनांक 20.01.2024 के इस कार्यालय ज्ञापन की निरंतरता में, मरीजों को किसी भी असुविधा को रोकने और रोगी देखभाल सेवाओं की सुविधा के लिए आउट पेशेंट सेवाओं (ओपीडी) सहित सभी नैदानिक सेवाएं खुली रहेंगी।

एम्स ने कड़ी प्रतिक्रिया के बाद वापस लिया फैसला

प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार ने कार्यालय ज्ञापन जारी किया। जानकारी के मुताबिक, एम्स दिल्ली ने समाज के कई वर्गों से कड़ी प्रतिक्रिया के बाद सोमवार को दोपहर 2.30 बजे तक बंद का अपना फैसला वापस ले लिया है। इससे पहले एम्स और राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली ने 22 जनवरी को आधे दिन बंद रखने की घोषणा की थी।

केंद्रीय कार्यालयों में दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा हाफ-डे

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कार्यालयों में दोपहर 2.30 बजे तक यानी हाफ-डे की छुट्टी का ऐलान किया है। कई राज्यों में भी हाफ-डे रहेगा। इस बीच दिल्ली के चार बड़े अस्पताल- AIIMS, सफदरजंग (Safdarjung), राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) और लेडी हार्डिंग (lady harding) ने भी 22 जनवरी को हाफ-डे वर्क की घोषणा की थी।  इन चारों अस्पतालों में दोपहर 2.30 बजे तक OPD की सुविधा नहीं मिलेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। वहीं इसके बाद दिल्ली एम्स ने अपना फैसला वापस ले लिया है।