Ayodhya News: 22 जनवरी को फिर मनाई जाएगी दीपावली, पटाखा बाजार में 400 करोड़ के कारोबार का आंकड़ा पार
अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह है। 22 जनवरी को राम मंदिर का शुभारंभ होने वाला है। इस मौके पर पूरे देश में एक बार फिर दीपावली मनाने की तैयारी हैं।
Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह है। 22 जनवरी को राम मंदिर का शुभारंभ होने वाला है। इस मौके पर पूरे देश में एक बार फिर दीपावली मनाने की तैयारी हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से राम दिवाली मनाने की अपील की है। इसके लिए दीयों, केसरिया ध्वज, तोरण और पटाखों के बाजार सज गये हैं। पटाखा कारोबारियों में अच्छा बिजनेस होने की खुशी झलक रही है।
देशभर में पटाखों की बिक्री में जबरदस्त उछाल
यूपी, बिहार और दिल्ली- एनसीआर सहित पूरे देश में पटाखे की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। राम मंदिर के शुभारंभ से पहले पटाखों का एक बड़ा बाजार सज कर तैयार है। देश के अलग-अलग हिस्सों में पटाखे बनाने के लिए न सिर्फ लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। बल्कि सभी प्रमुख राज्यों के शहरों में उनकी बिक्री भी तेज हो गई है। अकेले अयोध्या में ही प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन तकरीबन 250 करोड़ से ज्यादा के पटाखों का बाजार तैयार है। जबकि देश के अलग-अलग हिस्सों में तैयार पटाखों के बाजार की बात करें, तो यह आंकड़ा 400 करोड़ से ज्यादा का हो रहा है। ऑल इंडिया फायरवर्क ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 22 जनवरी को दीपावली से कम का बाजार नहीं बना है।
प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पटाखा बाजार रौशन
बाजारों से दीये, मोमवत्ती और झालर समेत पटाखों की खरीददारी शुरू हो चुकी हैं। पटाखा कारोबारियों का कहना है कि 'ये पहला मौका है। जब बिना दशहरा-दीपावली के ही पटाखों के एडवांस ऑर्डर आए हैं।' जिलों में प्रशासन ने पटाखा दुकानों के लिए अस्थाई लाइसेंस दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, आजादी के बाद ये पहला मौका है... जब दिवाली के हट कर किसी दूसरे मौके पर पटाखों की दुकानों को अस्थाई लाइसेंस दिए गए हैं। एक थोक पटाखा व्यापारी का कहना है कि, देश में दिवाली जैसा क्रेज नजर आ रहा है। हमारे जो नियमित ग्राहक हैं, वे फोन पर ऑर्डर बुक करा रहे हैं। फुटकर बाजारों के व्यापारी भी लाखों के पटाखे लेकर जा रहे हैं। 22 जनवरी के विशेष अवसर को देखते हुए रोशनी वाले पटाखों का बड़ा स्टॉक है। बाजारों में अभी 50, 100, 200 शॉट्स वाले पटाखों की खूब डिमांड हो रही है।
दिये, फूल और झालरों की काफी डिमांड
वहीं, एक दूसरे पटाखा कारोबारी का कहना है कि छोटे दुकानदारों ने चार दिन पहले ही थोक बाजार से माल उठा लिया हैं। उन्होंने बताया कि दिवाली को छोड़कर आम दिनों में हजारों की बिक्री भी नहीं हो पाती थी, लेकिन प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पटाखा बाजारों में रौनक बढ़ गई है। कई परिवार आसपास के गांवों से थोक बाजार में खरीदी करने आ रहे हैं। एक खरीददार ने बताया कि, राम मंदिर को लेकर गांवों में जश्न जैसा माहौल है। लोग दीपावली पर जितने पटाखे खरीदते हैं, उतने ही पटाखे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने पर भी फोड़ने की तैयारी हैं। वहीं पटाखों के साथ दिये, फूल और झालरों की भी काफी डिमांड है। लोग अपने-अपने घरों को दीप और फूलमालाओं से सजा रहे है। बाजारों में विभिन्न डिजाइन के आकर्षक दीये बिक रहे हैं।