KOLKATA HIGHCOURT NEWS: स्कूल-नौकरी घोटाले को लेकर कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ईडी में हुए पेश

KOLKATA HIGHCOURT NEWS: कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को पश्चिम बंगाल में स्कूल नौकरी से जुड़े कथित करोड़ों के घोटाले को लेकर ईडी दफ्तर में पेश हुए है।

KOLKATA HIGHCOURT NEWS: स्कूल-नौकरी घोटाले को लेकर कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ईडी में हुए पेश

 KOLKATA HIGHCOURT NEWS: तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी(abhishek banarjie) बुधवार को पश्चिम बंगाल में स्कूल नौकरी से जुड़े कथित करोड़ों के घोटाले को लेकर चर्चाओं में है। जिसके जांच के संबंध में वो पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश हुए। जहां ईडी अधिकारी उनसे पिछले नौ घंटे से पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि टीएमसी सांसद(TMC) अभिषेक बनर्जी पूछताछ के लिए सुबह 11.32 बजे ईडी(ED) के कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में स्थित साल्ट लेक दफ्तर पहुंचे। वहीं ईडी के अधिकारी अब तक अभिषेक बनर्जी से पूछताछ पर कायम हैं। इससे पहले ईडी के एक विशेष अधिकारी भी बनर्जी से पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। 


जज ने दिया आदेश 


जज ने केंद्रीय एजेंसी को 21 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। अदालत ने ईडी को एक कॉर्पोरेट इकाई के अन्य निदेशकों की संपत्ति का विवरण भी देने को कहा है। बता दें कि इस कॉर्पोरेट इकाई का नाम हाल ही में पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL) में स्कूल में नौकरी के लिए पैसे के मामले की जांच में सामने आया। वहीं  जज रमेश सिन्हा(RAMESH SINHA) ने ईडी को टॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के नाम समेत उनकी संपत्ति के विवरण भी पेश करने का आदेश दिया हैं। साथ ही पीठ ने मामले के मुख्य आरोपी सुजय कृष्ण भद्रा(Sujay Krishna Bhadra) की संपत्ति का विवरण भी मांगा है। बताया जा रहा है कि भद्रा एक कॉर्पोरेट इकाई का महत्वपूर्ण पदाधिकारी है।


हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के वकील ने कोर्ट में बताया था कि पश्चिम बंगाल में स्कूल-नौकरी घोटाला USA के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 के हमले के बराबर है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए जानबूझ कर बुलाया गया ताकि वह उसी दिन दिल्ली में हो रहे विपक्षी इंडिया ब्लॉक के समन्वय की पहली बैठक में शामिल न हो सकें।