Madhya Pradesh News: टिकट मिलने पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- चुनाव लड़ना नहीं चाहता था, लेकिन...

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के चलते बीजेपी ने कंडीडेट्स की दूसरी सूची सोमवार की देर रात जारी कर दी। इस सूची को लेकर सबसे बड़ी बात ये रही कि इंदौर-1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय को भी टिकट दिया गया है।

Madhya Pradesh News: टिकट मिलने पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- चुनाव लड़ना नहीं चाहता था, लेकिन...

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दूसरी सूची सोमवार की रात को जारी कर दी गई। इस सूची में कई ऐसे लोगों के नाम भी शामिल हैं। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है। इंदौर-1 (Indore-1) से बनाए भाजपा (BJP) उम्मीदवार और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी ऐसे लोगों में शामिल हैं। टिकट मिलने के बाद विजयवर्गीय ने कहा है कि "मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था, मगर पार्टी का सिपाही हूं, मुझे जो काम सौंपा जाएगा, ना नहीं कहूंगा।"

39 नामों की जारी की सूची

खबर है कि भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 39 नामों को शामिल किया गया है। इनमें तीन केंद्रीय मंत्री सहित सात सांसद हैं और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का भी नाम शामिल किया गया है। भाजपा (BJP) की दूसरी सूची में नाम आने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि वैसे तो मैंने कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, पर पार्टी के हमारे वरिष्ठ नेताओं का निर्देश मुझे परसों मिल गया था, मैं असमंजस में था, अचानक घोषणा कर दी तो मैं आश्चर्यचकित रह गया। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मुझे इलेक्टोरल पॉलिटिक्स में पार्टी ने भेजा है। मैं इसमें भी कोशिश करूंगा पार्टी की अपेक्षा को पूरा करुं।" कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने खुद को पार्टी का सिपाही बताते हुए कहा कि मैं ना नहीं कहूंगा, वह जो कहेंगे मैं वह काम इमानदारी से पूरा करूंगा। आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के पुत्र आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) भी वर्तमान में इंदौर-3 (Indore-3) से विधायक हैं और अब आकाश (Akash) की उम्मीदवारी इस फैसले के बाद से संकट में है।